Diwali 2022: दिवाली के दिन कर लें ये 4 काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
Diwali Date 2022: पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक दिवाली पर माता लक्ष्मी धरती पर आकर भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. इस दिन किए गए उपाय फलदायी होते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम करने चाहिए.
Diwali 2022: दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और हर घर में विचरण करती हैं.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि दिवाली के दिन किए गए इन उपायों से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत आती है. आइए जानते हैं दिवाली के कौन से काम करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
दिवाली के दिन करें ये काम
- दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी विशेष पूजा-अर्चना करें. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए किसी सुहागिन महिला को अपने घर पर निमंत्रित करें और उन्हें भोजन कराएं. साथ ही उन्हें मिठाई भेंट करें. आप उन्हें लाल रंग का वस्त्र भी भेंट कर सकते हैं. दिवाली के दिन यह उपाय करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- दिवाली के दिन घर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद मां लक्ष्मी को चने की दाल अर्पित करें. पूजा खत्म होने के बाद उस दाल के पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- दिवाली के दिन तिजोरी में रखे आभूषण और धन को लाल रंग के कपड़े में बांध दें और इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. कहा जाता है कि इस दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन से जुड़ी सारी दिक्कतें खत्म हो जाती हैं.
- दिवाली के दिन रोटी बनाकर उसके चार हिस्से करें. उसका पहला भाग गाय को, दूसरा भाग कुत्ते, तीसरा हिस्सा कौए और अंतिम हिस्सा किसी चौराहें पर रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से हर तरह की आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
Shani Dev: शनि देव के कोप से बचना है तो कभी न करें ये 5 काम, ऐसे हो सकता है फायदा
Vastu Tips: डस्टबिन कौन सी दिशा में रखना चाहिए? जानें वास्तु शास्त्र के ये नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.