Diwali Muhurat 2021 : आज दिवाली पर जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ और उत्तम मुहूर्त
Diwali Muhurat 2021 : पंचांग के अनुसार 4 नवंबर 2021, गुरुवार को दिवाली है. आइए जानते हैं लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021).

Diwali Muhurat 2021 : दिवाली का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा. दिवाली का पर्व माता लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि लक्ष्मी जी की पूजा सभी प्रकार के कष्टों को दूर करती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है. इसीलिए लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि की देवी भी कहा गया है. जीवन में जब लक्ष्मी जी कृपा प्राप्त होती है तो व्यक्ति का जीवन में खुशहाली आती है.
दिवाली कब मनाई जाती है
हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. हिंदू कैंलेडर के अनुसार इस वर्ष कार्तिक अमावस्या 4 नवंबर 2021, गुरुवार को है.
दिवाली का शुभ मुहूर्त (Diwali 2021)
दिवाली का पर्व 4 नवंबर, 2021, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन अमावस्या तिथि का प्रारम्भ प्रात: 06:03 बजे से होगा.
अमावस्या तिथि का समापन पंचांग के अनुसार 5 नवंबर 2021 को प्रात: 02:44
Diwali 2021: दिवाली पर इन गलत आदतों से ये पाप ग्रह दे सकता है बड़ा नुकसान, हो सकती है धन की भी हानि
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021 Date)
4 नवंबर 2021, गुरुवार, शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनट
अवधि: 1 घंटे 55 मिनट
प्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तक
वृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की विधि
दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन से पूर्व स्थान को शुद्ध और पवित्र करें. इसके बाद कलश को तिलक लगाकर स्थापित करें. कलश पूजन करें. हाथ में फूल, अक्षत और जल लेकर लक्ष्मी जी का ध्यान लगाएं. इसके बाद सभी चीजों को कलश पर चढ़ा दें. इसे पश्चात श्रीगणेश जी और लक्ष्मी जी पर भी पुष्प और अक्षत अर्पित चढ़ाएं. इसके उपरांत लक्ष्मी जी और गणेशजी की प्रतिमा को थाली में रखकर दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल के मिश्रण से स्नान कराएं. बाद में स्वच्छ जल से स्नान कराएं. इसके बाद लक्ष्मी जी और गणेशजी की मूर्ति को पुनः चौकी पर स्थापित करें. लक्ष्मी जी और गणेश जी को चंदन का तिलक लगाएं और पुष्प माला पहनाएं. खील-खिलौने, बताशे, मिष्ठान, फल, रुपये और स्वर्ण आभूषण रखें. इसके बाद गणेश जी और लक्ष्मी जी की कथा पढ़ें और आरती करें.
यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली पर दक्षिणावर्ती शंख से करें लक्ष्मी जी का पूजन, फिर देखें परिवर्तन
Govardhan Puja 2021: गोवर्धन पूजा कब है? जानें इस पर्व का धार्मिक महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

