Rashi Ke Anusar Shivling Ka Abhishek: सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है.मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव प्रसन्न अवस्था में होते हैं.भगवान भोलेनाथ की पूजा में अभिषेक का विशेष महत्व है. सावन (Sawan) के महीने में शिवलिंग अभिषेक (Shivling Abhishek) का महत्व और बढ़ जाता है.ज्योतिषविदों के अनुसार सावन में यदि अपनी राशि के अनुसार शिवलिंग का अभिषेक करते हैं तो इससे आपको पूजा का पूरा फल मिलता है. साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
राशि के अनुसार शिवलिंग का अभिषेक
मेष राशि
इस राशि के लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र पर श्रीराम लिखकर श्री राम का भोग लगाएं. ऐसा करने से पहले शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं.
वृष राशि
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए वृष राशि के लोग दूध-दही और चीनी का प्रयोग करें . पहले दही से शिवलिंग का अभिषेक करें, फिर जल चढ़ाएं. इसके बाद चीनी से अभिषेक करें और फिर जल चढ़ाएं. इसके बाद दूध से अभिषेक करें और फिर जल चढ़ाकर सफेद चंदन से तिलक करें और श्रद्धा से शिव मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि भांग के दूध से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी.
कर्क राशि
श्रावण मास में इस राशि के लोग शिवलिंग का दूध, दही, गंगाजल और मिश्री से अभिषेक करें. कर्क राशि के लोगों को सुख, समृद्धि और समृद्धि प्राप्त करने के लिए यह जरूर करें.
सिंह राशि
इस राशि के लोग भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शुद्ध घी से अभिषेक करना करें. इस पूजा से उनके जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियां जल्द ही दूर हो जाती हैं.
कन्या राशि
इस राशि के लोग शिव जी को धतूरा, गांजा, शमी और दही से अभिषेक करें, इससे आपके गुप्त शत्रुओं का नाश होगा और रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी.
तुला राशि
इस राशि के लोग भगवान शिव को पंचामृत से अभिषेक करते हैं, तो उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और आपका बच्चा अच्छी तरह से शिक्षित और आज्ञाकारी बनता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर गंगाजल और चीनी मिलाकर दूध का भोग लगाएं.इसके बाद शिवलिंग पर लाल चंदन का तिलक करें.
धनु राशि
धनु राशि के लोग शिवलिंग पर कच्चा दूध, केसर, गुड़, हल्दी और घी मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.उसके बाद पीले फूल चढ़ाएं.
मकर राशि
इस राशि के लोग घी, शहद, दही और बादाम, तिल और सरसों के तेल से शिवलिंग का पूजन करें. इसके बाद नारियल का जल चढ़ाएं और नीले रंग का फूल अर्पित करें.
कुंभ राशि
इस राशि के लोगों को सावन के महीने में घी, शहद, दही और बादाम के तेल से शिवलिंग का पूजन करें.उसके बाद नारियल का जल चढ़ाएं और नीले रंग का फूल अर्पित करें. फिर सरसों के तेल और रोली से तिलक करें.
मीन राशि
इस राशि के लोग कच्चे दूध, केसर एवं गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर शिवलिंग का हल्दी एवं केसर से तिलक करें. भगवान को बादाम, बेलपत्र और पीले फूल जरूर चढ़ाएं.
ये भी पढ़ें -Astrology: अगस्त में इन 2 राशियों की खुलेगी किस्मत, सूर्य और बुध इन्हें दिलाएंगे हर काम में सफलता
August 2022 Calendar: अगस्त का महीना इन 4 राशियों के लिए है बहुत ही विशेष, जानें क्या है कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.