Vastu Tips For Bathroom: नहाने के बाद अगर आप भी करते हैं ये गलतियां, तो बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति
क्या आप जानते हैं कि नहाने के बाद, आप कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो वास्तु के हिसाब से बहुत ही दोषपूर्ण मानी गई हैं.
![Vastu Tips For Bathroom: नहाने के बाद अगर आप भी करते हैं ये गलतियां, तो बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति do not do these mistakes related to bath and after bath Vastu Tips For Bathroom: नहाने के बाद अगर आप भी करते हैं ये गलतियां, तो बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/1ca4f5acefb4cab432fd1d058fc80439_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bathing Mistakes: वास्तु शास्त्र में जहां घर बनाने से लेकर घर में रखी हुई चीजों का इस्तेमाल कैसे करना है? इन सबके बारे में बारीकी से बताया गया है , वहीं वास्तु में नहाने के नियमों के बारे में बताया गया है. अक्सर देखने में आता है कि शरीर को स्वच्छ रखने के लिए लोग नहा तो लेते हैं लेकिन बाथरूम को गंदा छोड़ आते हैं। वास्तु के हिसाब से ये आदतें बहुत ही दोषपूर्ण मानी गई हैं. आइए जानें कि किस तरह की गलतियां आप नहाने के दौरान करते हैं , जो आपको नहीं करनी चाहिए.
- नहाने के बाद बाथरूम को गंदा कभी न छोड़े. जब नहा कर निकलें तो देखें जरूर लें कि बाथरूम साफ है या नहीं.
- ऐसा माना गया है कि बाथरूम को गंदा रखने से राहु केतु नाराज होते हैं. जिसका नेगेटिव प्रभाव (negative effect) मनुष्य पर पड़ता है.
- जब नहाने जाएं तो बाथरूम में भूलकर भी गीले कपड़े न छोड़े. क्योंकि वास्तु में इसे बड़ा दोष माना गया है.
- हमेशा नहाने से पहले गंदे कपड़े धो लेना चाहिए. नहाने के बाद गंदे कपड़े नहीं धोने चाहिए.
- कपड़े धोने के बाद उसको रखे नहीं बल्कि तुरंत सूखने के लिए डाल दें.
- कपड़ा धोने के बाद जो गंदा पानी बचे उसे तुरंत फेंक दें. कोशिश करें कि बाल्टी को साफ पानी से भरकर रखें.
- कुछ लोगों की यह आदत होती है कि वे नहाने के बाद टूटे हुए बाल बाथरूम में ही छोड़कर बाहर निकल आते हैं. वास्तु के अनुसार ये बहुत गलत है .
- नहाने के बाद बाथरूम में टूटे हुए बाल छोड़ने से शनि देव और मंगल देव को नाराज हो जाते हैं और बुरा फल देने लगते हैं. बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं.
- सिर्फ इतना ही नहीं तमाम कोशिशों के बाद भी तरक्की नहीं मिलती है और बेवजह संघर्ष करना पड़ता है.
- नहाने के बाद नल को अच्छे से बंद करें क्योंकि पानी बहना वास्तु दोष पैदा करता है. इससे ना सिर्फ पानी की बर्बादी होती है साथ ही धन और सम्मान की भी हानि होती है.
- लोग नहाने के बाद बाल्टी में बचे हुए पानी को छोड़कर बाथरूम से निकल जाते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें.
- बाथरूम में खाली बाल्टी न छोड़ें. नहाने के बाद बाल्टी में पानी जरूर भरें. अगर नहीं भर रहें तो बाल्टी को उल्टा करके रखें.
- वास्तु के अनुसार पानी वाले बर्तन को खाली छोड़ना आर्थिक तंगी को बढ़ावा देता है.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि बाथरूम में रखी चीज़े इधर उधर फैला कर न रखें बल्कि व्यवस्थित तरीके से रखें.
Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में बैठकर न करें भोजन, बिगड़ सकती है आपकी सेहत
Vastu Tips : भूलकर भी पर्स में ना रखें ये चीजें, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)