Vastu Tips for Purse: रुपए-पैसों को रखने के लिए हर इंसान अपने पास पर्स और वॉलेट रखता हैं. पर क्या कभी आपने ये गौर किया कि कई लोग पर्स में पैसों के अलावा कई चीजों को रखते हैं, जिनका हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. लोगों की ये आदत उनके लिए ही आर्थिक नुकसान और बरकत में कमी का कारण बनती है. इसलिए कुछ चीज़ों को पर्स से निकाल देना ही अच्छा होता है. इन चीज़ों से आस-पास नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पैसों के मामले में भी नुकसान उठाना पड़ता है. आइए जानते हैं कि हमें किन चीजों को पर्स में नहीं रखना चाहिए.


इन चीजों को ना रखें पर्स में



  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में पूर्वजों की तस्वीर रखना शुभ नहीं माना जाता. इससे धन संबंधित परेशानी की संभावना होती है.

  • पर्स में कभी भी किसी प्रकार का कर्ज और ब्याज देने वाली चीज़ें नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से धन हानि होती है.

  • इस बात का ध्यान रखें कि पर्स कहीं से कटा-फटा न हो. ऐसा होने से आर्थिक जीवन में संकट पैदा होती है.

  • कभी पर्स में नोट को तोड़-मोड़कर नहीं रखें. ऐसा करना वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं होता है.

  • पर्स में पुराने बिल वा बेकार कागज़ों को कभी न रखें. ऐसा करने से नकारात्मकता घर कर जाती है.

  • पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखें. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से रुपये-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है.

  • पर्स को कभी भी सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. इससे आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है.

  • कभी भी पर्स में भगवान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि पर्स को हम किसी भी जगह रख देते हैं और गंदे हाथों से भी छू लेते हैं. ऐसा करने से देवी-देवताओं का अपमान होता है. 


ये भी पढ़ें :- Mirch Ke Totke: काली मिर्च का ये छोटा सा उपाय, जीवन में लाएगा खुशियां हजार, जानिए कैसे? 


Shakun Apshakun: ये होते हैं छींक से जुडे़ शकुन अपशकुन, जानें इसका प्रभाव


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.