Feng Shui Tips: यह बात सच है कि हमारा घर हमारे विचारों का दर्पण होता है और यहीं हमें दिनभर की थकान से राहत और सुकून की नींद मिलती है. घर में सुकून के साथ इसकी खूबसूरती में कोई कमी ना रहे, इसके लिए हम घर को कई प्रकार की चीज़ों से सजाते और संवारते हैं. घर को सजाने-संवारने के लिए हम कई बार जाने-अनजाने में कुछ ऐसी चीजें खरीद लेते हैं, जोकि हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव डालती हैं.वास्तु के अनुसार इन तीन चीजों को घर में रखने से दुर्भाग्य बढ़ता है.आइए जानते हैं कौन- सी हैं वो तीन चीजें –
कांटे वाले पौधे
कभी भी घर में बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए. ऐसा करने से घर का वास्तु बिगड़ता है और नकारात्मकता भी फैलती है.घर के सदस्यों की बदकिस्मती बनी ही रहती है.इसके अलावा जिन पौधों के पत्तों में से दूध निकलता हो, उन्हें भी घर में नहीं रखना चाहिए.गुलाब को छोड़कर आप कैक्टस, या अन्य आकर्षक दिखने वाले कांटेदार पौधों को रखने से बचें.
नटराज की मूर्ति
नटराज की मूर्ति को भगवान शिव की ताडंव नृत्य कला का रूप कहा जाता है लेकिन ये नृत्य विनाश का प्रतीक होता है.जब भगवान शिव को अधिक क्रोध आता है तब वह नटराज रूप धारण करते हैं. इसीलिए कभी भी इसे घर में शो-पीस के तौर पर नहीं रखना चाहिए. इसे रखने से घर में हमेशा अशांति बनी रहती है.
हिंसात्मक फोटो
घर को सजाने के लिए सभी खूबसूरत पेंटिंग अच्छी नहीं होतीं. इसलिए किसी भी पेंटिंग को घर में लाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इनमें किसी हिंसात्मक जानवर जैसे शेर, बाघ, चीता, किसी दुखद घटना या किसी की तकलीफ को दर्शाती हुई तस्वीरें ना लगाएं. इससे घर में हमेशा निराशा का माहौल बना रहता है.
ये भी पढ़ें:- Dream About Tooth: सपने में दांत का टूटना, देता है इस बात का संकेत, हो जाएं सतर्क
Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.