Vastu Tips for Shoes: इन जगहों पर भूलकर भी न पहनकर जाएं जूते-चप्पल, होगा नुकसान
Vastu Tips: अक्सर हम सब छोटी-मोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे होता ये है कि जीवन में धन समेत अन्य तरह के कष्ट हमें घेर लेते हैं.
Vastu Tips for Shoes: कई बार हम जाने-अनजाने में बड़ी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका हमें अंदाजा ही नहीं होता. उसका परिणाम यह होता है कि हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार जानकारी के अभाव में हमें में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो जूते-चप्पल ऐसी जगहों पर भी पहनकर चले जाते हैं, जिससे वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है. जिससे आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, पारिवारिक समस्या आदि जैसी चीजों से दो चार होना पड़ता है. यहां हम आपको बता रहें हैं कि किन जगहों पर जूते-चप्पल नहीं पहन कर जाना चाहिए.
इन जगहों पर ना जाएं जूते-चप्पल पहनकर
- ध्यान रखें कि घर की अलमारी या तिजोरी के पास कभी भी जूते-चप्पल पहनकर न जाएं. ऐसा करने से लक्ष्मी माता नाराज हो जाती हैं और घर में धन की कमी भी होने लगती है.अगर तिजोरी के पास जाना है तो जूते को उतार कर ही जाएं।
- भूलकर भी घर के स्टोर रूम में जूते-चप्पल पहनकर न जाएं. ऐसा करने से घर में अन्न की कमी होती है. वास्तु शास्त्र में स्टोर रूम को भोजन का मुख्य स्रोत स्थल माना गया है.
- पवित्र नदियों में भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए. पवित्र नदियों में स्नान करने से पहले जूते-चप्पल या चमड़े की वस्तुओं को उतार देना चाहिए. जूते-चप्पल पहनकर स्नान करने से घर की सुख-शांति खत्म हो जाती है और वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है।
- किचन में कभी भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए, इससे अन्नपूर्णा माता नाराज हो जाती हैं और कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
- मंदिर को भगवान का घर कहा जाता है इसलिए मंदिर में भूलकर भी जूते-चप्पल ना पहनकर जाएं. धार्मिक मान्यता है कि देवों के स्थानों पर जूते-चप्पल पहन जाने से घर की बरकत खत्म हो जाती है और कलह शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें :-
Puja Colours Significance: पूजा-पाठ में करें इन 4 रंगों का प्रयोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Brahma Muhurta : जानिए ब्रह्म मुहूर्त में उठने का अर्थ, समय, महत्व और फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.