Morpankh Remedies For Sawan: ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से मोरपंख का विशेष महत्व है. मोर पंख की शुभता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे स्वयं भगवान कृष्ण ने अपने सिर पर धारण किया हुआ है. सावन के महीने में मोर पंख का महत्व और भी बढ़ जाता है. ऐसी मान्यता है कि सावन (Sawan) के पावन महीने में मोरपंख  से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो भगवान शिव के साथ-साथ श्री विष्णु की भी कृपा प्राप्त हो सकती है. धार्मिक मान्यता है कि मोर पंख ग्रह दोष और नेत्र दोष को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं. आइए जानते हैं सावन के महीने में मोर पंख से जुड़े कौन से उपाय किए जाते हैं. 


आर्थिक वृद्धि के लिए
आर्थिक वृद्धि के लिए मोर पंख का उपाय भी विशेष माना जाता है. मान्यता के अनुसार इसके लिए श्रीकृष्ण और राधा-रानी के मंदिर में मोर पंख की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद उस मोर पंख को धन स्थान या तिजोरी में रख दिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि मोर पंख के इस उपाय से धन का प्रवाह बना रहता है. साथ ही फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण बना रहता है.


बुरी नजर दूर करने के लिए
ऐसा माना जाता है कि बुरी नजर के कारण काम भी बिगड़ने लगता है. साथ ही अनावश्यक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. ऐसे में इससे बचने के लिए चांदी के ताबीज में मोर पंख डालकर रोज सिर में रखकर सोने से बुरी नजर नहीं लगती.


शत्रुओं को शांत करने के लिए
मंगलवार के दिन मोर पंख पर हनुमान जी के मस्तक पर सिंदूर लगाकर उस पर शत्रु का नाम लिखकर रात भर पूजा स्थल पर छोड़ दें. इसके बाद अगली सुबह उस मोर पंख को पानी में प्रवाहित कर दिया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से शत्रु शांत हो जाते हैं।


कालसर्प दोष से छुटकारा 
सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना करके कालसर्प दोष से छुटकारा पाया जा सकता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उस व्यक्ति को अपने तकिए के कवल में 7 मोरपंख डालकर रखने चाहिए. माना जाता है ये उपाय करने से इस दोष से छुटकारा मिल जाता है. इस उपाय से जुड़ी एक धार्मिक किंवदंति के अनुसार श्री कृष्ण ने भी कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए अपने मुकुट में मोरपंख धारण किया हुआ था. 


ये भी पढ़ें:-Sawan 2022: सावन में घर बैठे ही करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मिलेगा महापुण्य


Sawan 2022: सावन में करेंगे ये चमत्कारिक टोटके, तो बनेंगे सभी बिगड़े काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.