Totke For Daughter Marriage: ससुराल में बेटी रहेगी खुश, अगर विदाई के समय करेंगे ये टोटके
Daughter Marriage Tips: अगर आपकी भी बेटी की शादी होने वाली है, तो इन टोटकों को जरूर करें. इन टोटकों को करने से बेटी को ससुराल में बेहद प्यार मिलेगा.
Sasuraal Mein Beti Ko Khush Rakhane Ke Totke: बेटी की शादी के बाद हर माता-पिता को यही चिंता सताती है कि क्या बेटी ससुराल में अपनी जगह बना पाएगी, सबका दिल जीत पाएगी या नहीं, जो सुख मायके में उसे मिले हैं शादी के बाद क्या बेटी को वह सुख मिलेगा भी या नहीं? इन्हीं सब बातों को लेकर वो बेहद परेशान रहते हैं.बेटी का वैवाहिक जीवन खुशी से बीते, इसके लिए यहां हम आपको बता रहें हैं, बेटी की विदाई के समय के कुछ ऐसे टोटके, जिनको अगर आप उस समय कर लेंगे, तो आपकी बेटी उम्रभर ससुराल में राज करेगी.
विदाई के समय करें ये टोटके
- बेटी की विदाई करते समय उसके आंचल में सात हल्दी की गांठ रख दें. ससुराल पहुंचने के बाद बेटी हल्दी को पीले रंग के कपड़े में बांध दें और अपनी अलमारी में रख दें. ऐसा करने से ससुराल में बेटी को खूब प्यार मिलने लगेगा.
- विदाई से पहले मां अपनी सिंदूर की डिब्बी में से अपनी बेटी की मांग भर दे. ऐसा करने से बेटी को उसके पति की ओर से कोई परेशानी नहीं होगी और पति उसे सदा उसकी हर बात मानेगा.
- विदाई के समय बेटी को एक नारियल दें. इस नारियल बेटी अपने ससुराल के पूजा घर में सात दिनों तक रखें. सात दिन बाद इसे बेटी के हाथों जल में प्रवाहित करवा दें.
- विदाई के समय बेटी को उसे तांबे की चार कीलें दे. इन कीलों को बेटी अपने बेड के चारों पायों में लगा दे. इस उपाय को करने से बेटी की ससुराल में उसकी बात हर कोई मानने लग जाएगा.
- बेट को विदा करने से पहले एक लोटे में जल भर लें. इस लोटे के जल में हल्दी और एक तांबे का सिक्का डाल दें. इस जल को पहले बेटी के सिर के ऊपर से 7 बार घूमाएं. फिर इस लोटे को उसके हाथ में रख दें. जब बेटी विदा हो जाए तो इस लोटे में रखे जल को पीपल के पेड़ पर चढ़ा आएं. ऐसा करने से बेटी को ससुराल में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी.
- शादी से एक दिन पहले अपनी बेटी के हाथों से मेंहदी का दान करवाएं. मेहंदी के तीन पैकेट में से एक पैकेट काली मां के मंदिर में चढ़ाएं.मेहंदी का दूसरा पैकेट किसी सुहागन को दान दें और तीसरे पैकेट में से किसी सुहागन महिला को मेहंदी लगा दें और फिर उसी पैकेट से बेटी के हाथ में भी मेहंदी लगा दें. ऐसा करने से बेटी को शादी के बाद किसी भी तरह का कष्ट नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :-Jyotish Shastra: हाथों से इन सफेद चीजों का गिरना होता है अशुभ, उत्पन्न होती हैं कई समस्याएं
Shakun Apshakun: ये होते हैं छींक से जुडे़ शकुन अपशकुन, जानें इसका प्रभाव
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की