Lakshmi Ji : हम सभी के जीवन में मां लक्ष्मी की एक अलग ही महत्व है, कौन नहीं चाहता मां लक्ष्मी की कृपा हम पर बनी रहे. ज्योतिष में मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह के साथ जोड़ा गया है. हम हमारे दैनिक जीवन में जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं. जिससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. अगर आप भी अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं. तो अपने दैनिक जीवन में इन बातों का सुधार करें और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें.



  • अकसर देखा गया है कि लोग देरी से उठते हैं जिसके कारण घर की पूजा-पाठ में देरी हो जाती है, ऐसे घर में मां लक्ष्मी निवास नहीं करती. इसलिए अपने सुबह उठने के समय को बदलिए और सुबह 8 बजे तक घर की पूजा पाठ संपन्न कर लेनी चाहिए.

  • गुलाब की खुशबू वाली अगरबत्ती मां लक्ष्मी को शुक्रवार को चढ़ाने से इनकी कृपा बनी रहती है.

  • घर की झाड़ू में मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. झाड़ू को ऐसी जगह रखना चाहिए जिसे कोई बाहर का व्यक्ति न देख सके. और झाड़ू को लांघना और पैर भी नहीं मारना चाहिए.

  • शुक्रवार के दिन गुड़ और चना गाय को खिलाने से घर में श्री का वास होता है.

  • घर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की साथ में पूजा करना शुभ फलदायी होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

  • घर से निकलते समय भगवान के दर्शन करके निकले, इससे उन्नति के द्वार खुलते हैं.

  •  गुरुवार या शनिवार किसी भूखे को भोजन खिलाएं. गुरुवार को गरीब को भोजन कराने से गुरु की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. हमारी निर्णय लेने की शक्ति में वृद्धि होती है. 

  • घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं एवं भूखे को रोटी खिलाने से तृप्त व्यक्ति का आशीष धन समृद्धि दायक होता है.  

  • यदि घर में जूते चप्पल और सामान बिखरा रहता है तो ऐसा करने से बचें. घर में जूते-चप्पल का बिखराव मां लक्ष्मी को नाराज करता है. ऐसे घर से मां लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती हैं.

  • यदि आपके घर में कोई भी घड़ी बंद पड़ी है तो या तो इसमें सेल डालें या इसे घर से हटा दें. ऐसी घड़ी घर में नकारात्मकता लाती है.

  • घर में सप्ताह में कम से कम एक बार नमक से पोछा जरूर लगाएं. इससे घर में होने वाली नकारात्मकता में कमी आती है.

  • रसोई घर में रात में जूठे बर्तन न छोड़े. ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी का वास होना शुरू हो जाता है.

  • घर में कपूर और लौंग से संध्या आरती करते हुए धूनी करना घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

  • घर के मुख्य द्वार में सिंदूर से स्वास्तिक बनाने से घर में बुरी नजर नहीं लगती और ऐसे घर में लक्ष्मी का भी वास होता है, मन प्रसन्न रहता है और उन्नति के रास्ते खुलते हैं.

  • घर में श्रीयंत्र रखना चाहिए एवं उनको प्रतिदिन स्नान कराना चाहिए. स्नान के बाद में इत्र अवश्य लगाना चाहिए ऐसा करने से धन वर्षा होती है. 

  • जब भी अवसर मिले निर्धन कन्याओं की मदद करनी चाहिए. कन्या भोज, कन्या की विद्या प्राप्ति में मदद आदि में सहयोग करना लाभकारी होता है. 


यह भी पढ़ें:


इन नाम वाले लोगों को लाइफ में एक बार होता है प्यार, साबित होते हैं अच्छे जीवनसाथी


इन 5 राशियों के लोगों को शनि साढ़े साती नहीं करती परेशान, देखें क्या आपकी राशि भी है इसमें शामिल