ट्रंप की ताजपोशी से पहले वाराणसी के ज्योतिष ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी !
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. आइये जानते हैं ज्योतिषी से भारत और भारतीयों के साथ कैसा रहेगा ट्रंप का संबंध.
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति पद (US President) के लिए डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को शपथ (oath ceremony) लेंगे. उनकी इस ताजपोशी से ठीक पहले दुनियाभर में इस बात की चर्चा शुरू हो चुकी है कि अगले 4 वर्षों में दुनिया से अमेरिका के रिश्ते कैसे होंगे. इससे पूर्व में भी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए भारतीय विचारधारा के समर्थक माने जाते थे.
खासतौर पर सियासी मंचों से जिस प्रकार से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और भारत को लेकर जिक्र किया था, अब उसके बाद उनके अगले कार्यकाल से भारतीयों को काफी अपेक्षाएं हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके भारत से रिश्तों को लेकर एबीपी लाइव (ABP Live) ने काशी के ज्योतिष पं. संजय उपाध्याय से खास बातचीत की है.
" बाइडेन की तुलना में ट्रंप से रहेगा अधिक मजबूत रिश्ता"
अमेरिका के भारत से रिश्तों को लेकर एबीपी लाइव ने काशी के ज्योतिष पं. संजय उपाध्याय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, डोनाल्ड ट्रंप का नाम के आधार पर कर्क लग्न है और गोचर कुंडली बनती है, जबकि भारत की कुंडली वृष लग्न की है. वृष लग्न की वजह से डोनाल्ड ट्रंप से भारत का जुड़ाव देखा जा रहा है. शुक्र और शनि का योग है जिसकी वजह से पूर्व कार्यकाल के रिश्ते भी और सुधरेंगे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वृश्चिक लग्न की कुंडली है और उनके कुंडली में मंगल बैठा हुआ है जिसकी वजह से इस अवधि में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मजबूत रिश्ते होंगे. लग्न कुंडली के अनुसार दोनों राष्ट्र अध्यक्षों की योजनाएं भी बनेगी, जिसके सफल होने की प्रबल संभावनाएं हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में ट्रंप सरकार में भारत के रिश्ते ज्यादा अच्छे होंगे.
"भारतीयों पर ज्यादा मेहरबान होंगे डोनाल्ड ट्रंप!"
काशी के ज्योतिष ने यह भी बताया कि, डोनाल्ड ट्रंप की जीत में अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की भी भूमिका रही है. उनका परिवार और डोनाल्ड ट्रंप खुद भी भारतीय परंपरा, परिधान, खानपान और अन्य विरासत को समझते हैं. इसलिए इसमें कहने में शंसय नहीं कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों कों अधिकांश मुद्दों पर ट्रंप सरकार लाभ पहुंचाएगी. वीजा, शिक्षा, चिकित्सा, व्यापारिक क्षेत्र में ज्यादा सुधार संभव है. अगर पूर्व सरकार की तुलना की जाए तो ट्रंप सरकार के अमेरिका में रहने वाले भारतीयों से ज्यादा बेहतर रिश्ते होंगे.
ये भी पढ़ें: Aquarius Weekly Horoscope (12 to 18 Jan 2025): कुंभ साप्ताहिक राशिफल, कामकाज को लेकर रहेगा तनाव