Happy New Year 2024: नववर्ष की प्रतीक्षा सभी को रहती है और माना जाता है कि शुभ शुरूआत हो तो पूरा वर्ष शुभ रहता है. इस बार नववर्ष सोमवार से प्रारंभ हो रहा है, सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही उनके निमित्त सोमवार का व्रत रखा जाता है.
साल 2024 के पहले दिन सोमवार पड़ रहा है, तो आप भी नव वर्ष के पहले दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-उपासना करें. गंगाजल या कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. धार्मिक मत है कि भगवान शिव की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन राशि अनुसार दान करने से लाभ मिलता है-
राशि अनुसार दान
राशि नाम | दान |
मेष राशि | नववर्ष के पहले दिन मसूर दाल, लाल मिर्च, गुड़ आदि चीजों का दान करें. |
वृषभ राशि | नववर्ष के पहले दिन चावल, चीनी, दूध, दही आदि चीजों का दान करें. |
मिथुन राशि | नववर्ष के पहले दिन हरी सब्जियों का दान करें. साथ ही गौशाला में धन दान करें. |
कर्क राशि | नववर्ष के प्रथम दिवस पर दूध, दही, साबूदाना, चावल आदि चीजों का दान करें. |
सिंह राशि | नववर्ष के पहले दिन गुड़, मसूर दाल, शहद, चिक्की आदि चीजों का दान करें. |
कन्या राशि | पहले दिन गौशाला में चारा हेतु धन का दान करें. जरूरतमंदों को हरी सब्जियों का दान करें. |
तुला राशि | नववर्ष के पहले दिन शिव मंदिर में श्वेत वस्त्र का दान करें. |
वृश्चिक राशि | नववर्ष के पहले दिन मूंगफली, गुड़, मसूर दाल और लाल रंग के वस्त्र का दान करें. |
धनु राशि | नववर्ष के पहले दिन केले, चने की दाल, बेसन के लड्डू आदि चीजों का दान करें. |
मकर राशि | उड़द दाल की खिचड़ी बनाकर जरूरतमंदों को भोजन कराएं. साथ ही धन का दान करें. |
कुंभ राशि | नववर्ष के पहले दिन काले तिल, सरसों तेल और गर्म कपड़े का दान करें. |
मीन राशि | नववर्ष के पहले दिन राहगीरों के मध्य पीले वस्त्र और केसर युक्त दूध वितरित करें. |
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.