हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व है. बिना स्वार्थ के गुप्त रूप से किया गया दान बहुत ही पुण्य कारी माना जाता है. दान करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जो वस्तु आपके काम की न हो उसे दान करना सही नहीं है. दान सदा ही निस्वार्थ भाव से किया जाना चाहिए.


धार्मिक मान्यता के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका दान यदि प्रतिदिन सुबह किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.


रोज सुबह पहली रोटी गाय को
हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. मान्यात है कि जिस घर में रोज पहली रोटी गाय को खिलाई जाती है. वहां हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. रोज सुबह गाय को जो पहली रोटी दी जाए वह ताजी होनी चाहिए. सुबह को यदि आप गाय को रोटी खिलाते हैं तो उसके साथ चने और गुड़ भी खिलाना चाहिए.


सोमवार का दान
सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्र ग्रह का दिन माना गया है. इस दिन सुबह कच्चे दूध, चावल और चीनी का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को करना चाहिए.


मंगलवार का दान
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगलग्रह का माना गया है. इस दिन सुबह के समय लाल फलों और लाल रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए. इसके साथ ही चने और उसकी बनी हुई चीजों का दान करना भी शुभ होता है.


शुक्रवार का दान
शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और उसे प्रसाद के रूप बांटे. शुक्रवार की सुबह दान करना सही नहीं माना जाता है, लेकिन कोई जरूरतमंद यदि आपके द्वार पर आता है तो उसे खाली हाथ न लौटाएं.


शनिवार का दान
शनिवार के दिन सुबह को उड़द, काली दान की खिचड़ी, काले चने आदि चीजों का दान करना चाहिए। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.


यह भी पढ़ें:


Vastu shastra: यह है वास्तु की आठ दिशाएं, जानें किस दिशा में कौन सा काम करने से मिलता है लाभ