Dream About Tooth: सपने में दांत का टूटना, देता है इस बात का संकेत, हो जाएं सतर्क
Teeth Breaking In Dream: सपने में अगर आप दांत टूटते हुए देखते हैं, तो इस तरह का सपना आपके और परिवारवालों के लिए शुभ नहीं होता. ये सपना बताता है कि जल्द ही परिवार पर कोई संकट आने वाला है.
Dream about Tooth: सपनें में कई बार हमें ऐसी चीजें दिखाई देती है, जो हमको बेचैन कर देती हैं. वो इसलिए क्योंकि हमें लगता है कि इन सपनों का कोई महत्व नहीं होता. पर ऐसा बिल्कुल नहीं. सपने हमें कोई न कोई संकेत जरूर देते हैं. ऐसा ही एक सपना है दांत टूटने का, जिसको देखने के बाद लोग उस पर ध्यान नहीं देते. अगर ये सपना आपको रोज नजर आए तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि ये हमारी जिंदगी को बदल कर रख देता है. आइए जानते हैं सपने में दांतों का टूटना या गिरना किस बात का संकेत है.
सपने में दांतों का टूटना
- अगर आप सपने में दांत को टूटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब आप अपने जीवन में किसी बात को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं.
- अगर सपने में दांत टूटकर आपके मसूड़ों और मुंह के बीच में घूम रहा है तो आने वाले वक्त में आपको जीवन से जुड़े कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं.
- सपने में टूटा दांत देखा है तो इसका मतलब है कि वक्त आ गया है कि खुद से प्यार करने का इसलिए खुद से प्यार करना शुरू कर दीजिए, इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
- सपने में अगर कोई आपके दांत को पकड़कर खींच रहा है तो आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है.
- सपने में दांत को सड़ते हुए देखने का मतलब होता है कि जीवन में कुछ ऐसा है, जो सही नहीं चल रहा है.एक ऐसी चीज जोआपके जीवन में नेगेटिव एनर्जी बढ़ा रही है.
- सपने में अगर दांत को चटका हुआ देखा है तो आप किसी कारण से खुद को बेहद दबाव में महसूस कर रहे हैं और आप दूसरों के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहते हैं.
- अगर सपने में आपने खुद को दांत पीसते हुए देखा है तो इसका अर्थ है कि आप अपने लुक को लेकर संदेह में हैं.
ये भी पढ़ें:- Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय
Hasta Rekha Shastra: कलाई की ये रेखा बताती है कितने साल जिएंगे आप, छिपा है अमीर होने का भी सीक्रेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.