Sapne Me Toota Kanch Dekhna: सोते समय सपने देखना आम बात है. हर व्यक्ति को अलग- अलग तरह के सपने आते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद खराब. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के अलग-अलग मायने होते हैं. इनमें से कुछ सपनों का दिखना शुभ माना जाता है तो कुछ सपने अशुभ संकेत देते हैं. इसमें से एक है कांच का सपना देखना. अगर आपको सपने में टूटा हुआ कांच दिखाई देता है तो इसके भी कई अलग-अलग मतलब हो सकते हैं. कांच के टूटने का सपना बड़ी मुसीबत का संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र से जानिए सपने में टूटा शीशा देखने का क्या मतलब है.
सपने में टूटा कांच देखना
स्वपनशास्त्र के अनुसार, टूटे कांच का सपना देखना अच्छा नहीं माना जाता है. सपने में खुद को किसी टूटे कांच में निहारना अशुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपको अपने आसपास के लोगों से सावधान रहना चाहिए. ये सपना बताता है कि आपका कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. अच्छा होगा कि आप निजी बातें किसी के साथ ना बांटें.
कांच तोड़ने का सपना
अगर आप सपने में खुद को कोई कांच तोड़ते हुए दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपको खुद को किसी परिस्थिति में फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसे में आपको खुद को कुछ बंधनों से आजाद करने की जरूरत है. आपको खुद को जागरुक रखना चाहिए. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपना बताता है कि आपने अपनी जो इच्छाएं या भावनाएं दबाकर रखी हैं, उसे बाहर निकालने की जरूरत है. ऐसे में आपको अपनी इच्छाओं का सम्मान करना चाहिए.
हाथ से शीशा गिरने का सपना
अगर आप सपने में हाथ से शीशा छूटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी अच्छे मौके से चूक सकते हैं. आपके जीवन में कोई अच्छा औक बड़ा बदलाव आते-आते रह सकता है. यह सपना संकेत देता है कि अगर आपके जीवन में भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय आने वाला है तो बहुत सोच-समझकर फैसला करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
मूलांक 2 वालों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी, लंबा नहीं चलता रिश्ता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.