Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र में सपने में दिखाई देने वाली चीजों के बारे में बताया गया है. सपने में नजर आने वाली चीजें जीवन में होने वाली घटनाओं की तरफ भी इशारा करती हैं. इन चीजों को कभी-कभी नजरअंदाज करना हानिकारक भी हो जाता है, इसलिए इन पर गौर करना जरूरी हो जाता है. सपने में यदि ये चीजें दिखाई दें तो इसके गहरे मायने होते हैं-
- सपने में मैला हाथ देखना- सपने में यदि आपके हाथ मैले दिखाई देते हैं तो ये एक अच्छा संकेत है. इसका अर्थ होता है कि जो कार्य कर रहे हैं उसमें सफलता मिलने वाली है.
- सपने में मिट्टी खोदना- सपने में मिट्टी खोदना बहुत ही शुभ माना गया है. इस अर्थ होता है कि कुछ नया मिलने जा रहा है. ये नई जॉब या करियर में विशेष सफलता का सूचक भी होता है.
- सपने में खुद को गरीब देखना- सपने में यदि आप स्वयं को गरीब हालत में देखते हैं तो ये एक शुभ संकेत है. इसका अर्थ ये है लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बरसने वाली है.
- सपने में गेंद खेलना- सपने में गेंद खेलना एक अच्छा संकेत माना गया है. इस तरह का सपना जीवन में धन की प्राप्ति का संकेत देता है. यानि जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं खत्म होने वाली है.
- सपने में घड़ी देखना- घड़ी समय बताती है. लेकिन जब ये सपने में दिखाई दे तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए. सपने में घड़ी को टिकटिक करते हुए देखें तो इसका अर्थ होता है कि आप महत्वपूर्ण समय को खराब न करें और समय के महत्व को जानें.
- सपने में घोड़ा देखना- सपने में घोड़ा देखना एक शुभ संकेत है. इस अर्थ होता है कि जिस कार्य को करने जा रहे हैं उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है.
- सपने में ढ़ोल का बजना- सपने में यदि आप ढ़ोल को बजता देखते हैं तो ये अच्छा संकेत है. इस अर्थ होता है कि जीवन में बहुत जल्द कोई खुशखबरी मिलने वाली है.