Sapno Ka Matlab: रात में सोते समय ज्यादातर लोगों को सपने आते हैं. इनमें से कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद खराब. स्वप्नशास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. स्वप्नशास्त्र में इन सपनों के भी अलग मायने बताए गए हैं. अगर आपको सपने में अपने पूर्वज दिखाई देते हैं तो इसका भी एक खास मतलब है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में आकर पूर्वज आपको एक खास संकेत देना चाहते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.


सपने में पूर्वजों को देखने का मतलब




  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपने सपने में अपने मृतक माता-पिता को देखा है तो ऐसा सपना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका मतलब यह होता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में जल्द ही सम्मान मिलने वाला है.

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जो पहले से ही मृत हो तो और आप उसे जानते हैं तो यह सपना संकेत देता है कि आप उस व्यक्ति के प्रति अभी भी लगाव महसूस करते हैं और आप उसे कहीं ना कहीं याद कर रहे हैं.

  • अगर सपने में आपको आपके पूर्वज दिखाई देते हैं तो इसका संकेत है कि या तो उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है या फिर वो आपको किसी आगामी घटना का आभास करा रहे हैं. वहीं सपने में पितरों को मिठाई बांटते हुए देखना शुभ होता है.

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अपने पितरों को मुस्कुराते हुए देखना अच्छा माना जाता है. यह सपना शुभ फल देने वाला माना गया है. कहते हैं कि ऐसे सपने देखने से पितरों की कृपा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है. यह सपना बताता है कि आपके परिवार के पितृ देव आपसे प्रसन्न हैं.

  • अगर आपने सपने में अपने पितरों को स्वयं से बातें करते हुए देखा है तो यह इस बात का संकेत है कि वो आपको भविष्य से जुड़ी किसी घटना के लिए आगाह करना चाहते हैं. स्वप्न शास्त्र में इस सपने को दुर्घटना से बचाने वाला माना जाता है.

  • सपने में पूर्वजों को गुस्सा करते हुए देखना शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने पितरों को गुस्सा करते हुए देखता है तो इसका अर्थ यह है कि उसके पितृ उससे खुश नहीं है. ऐसे सपने ज्यादातार उन लोगो को आते हैं जिनके घर में पितृदोष लगा रहता है.


ये भी पढ़ें


पति के लिए बहुत भाग्यशाली होती हैं इन 5 राशि की लड़कियां, बुरे वक्त में देती हैं साथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.