Sapne Me Gaay Dekhna: स्वप्नशास्त्र में हर एक सपने की विस्तार से व्याख्या की गई है. इसके अनुसार हर सपने का कोई ना कोई मतलब होता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में गाय देखने का भी एक खास अर्थ है. हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है. इसलिए सपने में गाय दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि ये बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करता है कि सपने में किस तरह की गाय दिखाई देती है. आइए जानते हैं कि सपने में किस तरह की गाय देखने का क्या मतलब है.
सपने में गाय देखने का मतलब
अगर आपको सपने में सफेद गाय दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि भविष्य में आपको कई तरह की खुशियां मिलने वाली हैं. आपके परिवार में कुछ अच्छी खबर सुनने को मिलने वाली है. सपने में सफेद गाय दिखना बेहद शुब संकेत माना जाता है. सपने में गाय का बछड़ा देखना भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह सपना बताता है कि आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होने वाली है. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. यह सपना बताता है कि आपके जीवन से परेशानियां जल्दी ही समाप्त होने वाली हैं.
सपने में गाय को रोटी खिलाना
सपने में गाय को रोटी खिलाना भी बहुत अच्छा माना जाता है. इस तरह का सपना अच्छी सेहत का संकेत देता है. अगर घर का कोई बीमार व्यक्ति गाय को रोटी खिलाने का सपना देखता है तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में उसे उस बीमारी से छुटकारा मिलने वाला है. यह सपना बताता है कि आपके स्वास्थ्य में पहले से सुधार आने वाला है. वहीं सपने में खुद को गाय का दूध पीते देखने का मतलब है कि जिस काम में आप बहुत दिनों से लगे थे उसमें आपको सफलता मिलने वाली है.
सपने में गाय का झुण्ड देखना
सपने में गायों का झुण्ड देखना बहुत ही जल्द धनवान बनने का सकंते देता है. यह सपना बताता है कि जल्द ही आपके छोटे-छोटे कई काम पूरे होने वाले हैं. इन सभी कार्यों से आपको लाभ मिलने वाला है. सपने में भूरी गाय देखने का मतलब है कि समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है. भूरी गाय धन और समृद्धि को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें
वैशाख माह में करें नारियल के टोटके, लक्ष्मी जी की कृपा से आर्थिक तंगी होगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.