Swapna Shastra in Hindi: ज्यादातर लोग सोते समय सपने देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र में हर सपने की विस्तार से व्याख्या की गई है. सपने हमें भविष्य में घटित होने वाले घटनाओं की जानकारी देते हैं. कई लोगों को सपने में कोई ना कोई जानवर दिखाई देता है. अगर आप अपने सपने में शेर को देखते हैं तो इसके कई मायने हो सकते हैं. स्वप्न शास्त्र से जानते हैं कि सपने में शेर दिखने का क्या मतलब है और यह शुभ माना जाता है या अशुभ.


शेर के सपने का मतलब


शेर कई देवी-देवताओं की सवारी है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शेर दिखाई देना एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में जो भी समस्या आएगी आप उसका सामना बहुत आसानी से कर सकेंगे. शेर संकेत देता है कि आपके मुश्किल दिन अब खत्म और बहुत जल्दी अच्छे दिन आने वाले हैं.सपने में शेर दिखने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं. शेर और शेरनी की जोड़ी का सपना देखना भी अच्छा संकेत माना जाता है.


शेर के ऊपर सवार स्त्री का सपना


अगर आपने सपने में शेर के ऊपर कोई स्त्री बैठी देखी है तो इसका मतलब है कि सपने में साक्षात दुर्गा माता ने आपको दर्शन दिया है. शेर दुर्गा माता की सवारी है और इसका मतलब है कि आपने सपने में दुर्गा माता को ही देखा है. सपने में देवी के दर्शन होना बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको माता रानी की कृपा प्राप्त है और आपके सारे कार्य सफल होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें


दक्षिणावर्ती शंख घर में रखने से बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा, जानें शंख के उपाय



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.