Dream Interpretation: हर व्यक्ति के लिए नींद में सपने (Dream) देखना सामान्य सी बात है. हम सभी नींद में अच्छे-बुरे सपने देखते हैं. यह जरूरी नहीं कि नींद में देखा गया हर सपना सच हो. लेकिन स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) की माने तो सभी सपनों का कुछ विशेष अर्थ होता है और अलग-अलग सपनों से भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत मिलते हैं.


सपने में पति-पत्नी के बीच झगड़ा देखना (Husband-Wife Fight in Dream)


पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है. ऐसे में केवल सपने में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होना शुभ नहीं माना जाता है. वहीं सपने पति-पत्नी के बीच झगड़ा देखना भी कुछ संकेतों की ओर इशारा करता है. इसलिए ऐसे सपनों देखकर इसे अनदेखा न करें.


स्वप्न शास्त्र के अनुसार आमतौर ऐसे सपने आपके वैवाहिक जीवन (Married Life) में कुछ परेशानियां, खराब परिस्थिति, तनाव में बढ़ोतरी, सामाजिक प्रतिष्ठा का नुकसान और आर्थिक हानि की ओर इशारा करते हैं.


 सपने में पति-पत्नी के बीच झगड़ा देखने का अर्थ (Meaning of Husband Wife Fighting in Dream)


अगर पत्नी को ऐसा सपना आता है कि पति के साथ उसका झगड़ा हो रहा है तो इसका यह अर्थ होता है कि, आने वाले समय में आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद जैसी स्थिति बन सकती है. या फिर कुछ बात को लेकर टकराव भी हो सकता है. यदि आपको ऐसा सपना आए तो पहले ही इस बारे में सतर्क रहें और मतभेद की स्थिति पैदा होने पर उसे समझदारी से सुलझाने की कोशिश करें.


वहीं इसके विपरीत सपने में पत्नी यदि पति को मुस्कुराते हुए या खुश देखती है तो यह बहुत अच्छा संकेत होता है, जोकि आपके खूबसूरत वैवाहिक रिश्ते को और मजबूत बनाता है.


ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर नहीं देखना चाहिए चांद, फिर क्यों यहां कलंकित चांद को पूजते हैं लोग




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.