(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dreams In Sawan: सावन में आए ये सपने देते हैं खास संकेत, मुसीबतों से मिलता है छुटकारा
Dream Meaning: सावन में आए हर एक सपने का खास महत्व होता है. सावन में आए सपने एक शुभ संकेत देते हैं. आइए जानते हैं इन सपनों के क्या मतलब होते हैं और यह क्या संकेत देते हैं.
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. इस समय सावन का महीना चल रहा है और इस माह में देखे गए सपने का महत्व और बढ़ जाता है. सावन माह में पूरे सच्चे मन से शिव की आराधना की जाती है. शिव को प्रसन्न करने के लिए यह समय बहुत उत्तम माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस महीने देखे गए सपने एक खास संकेत देते हैं. जानते हैं इन सपनों के बारे में.
सपने में भोलेनाथ का आना
सावन के पवित्र महीने में भोलेनाथ को सपने में देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि आप पर भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है. यह सपना जीवन में तरक्की का संकेत देता है. ऐसा सपना आने पर आपको शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. यह सपना बताता है कि शंकर भगवान के आशीर्वाद से आपके सारे दुख जल्द दूर होने वाले हैं.
नाग-नागिन का जोड़ा
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इस महीने अगर आपको सपने में सांप या नाग-नागिन का जोड़ा दिखता है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर लाया है. सपने में नाग-नागिन का जोड़ा देखना इस बात का संकेत है कि आपके प्रेम संबंध सफल होने वाले हैं. यह सपना वैवाहिक जीवन अच्छा होने का भी संकेत हैं. अगर यह सपना किसी अविवाहित को आता है तो बहुत संभव है कि जल्द उनका विवाह तय हो जाए.
सपने में गंगा की धार दिखना
भगवान शिव के प्रिय महीने में सपना में गंगा की धार दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस तरह के स्वप्न का मतलब है कि आप स्वभाव से बहुत सात्विक और पवित्र हैं. सपने में मां गंगा की धार दिखना जल्द धन लाभ होने का संकेत देता है. यह सपना बताता कि अब आपके मुश्किल भरे दिन खत्म होने वाले हैं. यह सपना घर से दरिद्रता खत्म होने का संकेत है.
ये भी पढ़ें
सत्य को स्वीकार कर भयमुक्त होना ही जीवन है, जानें गीता के प्रेरक विचार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.