Swapna Shahtra: स्वप्न शास्त्र में हर सपने की विस्तृत व्याख्या की गई है. इसके अनुसार हमारे सपने में जो भी चीज दिखाई देती है वो किसी ना किसी तरह का खास संदेश देती है. सपने स्वर्गवासी माता-पिता का दिखाई देना भी बहुत विशेष माना गया है. सपने में मृत परिजनों को देखना एक दिव्य अनुभव हो सकता है जो आपको आध्यात्मिकता की तरफ ले जा सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में स्वर्गवासी माता-पिता का आना अलग-अलग अर्थ रखता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.


सपने में माता-पिता को रोते हुए देखना


अगर आप अपने सपने में माता-पिता को रोते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि वो किसी बात को लेकर दुखी हैं. वो इस बात का भी संकेत देते हैं कि आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है. सपने में अगर मृत पिता रोते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है कि वो दुखी हैं और उनकी संतुष्टि के लिए आपको उनका श्राद्ध करना चाहिए.


सपने में माता-पिता को मुस्कुराते हुए देखना 



अगर आपके सपने में माता-पिता मुस्कुराते हुए दिखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी खुशियां बढ़ने वाली हैं. यह सपना बताता है कि आपका भविष्य प्रगति की ओर है. आपके परिवार में प्रेम-सम्मान बढ़ेगा और आप तो भी काम कर रहे हैं उससे आपके माता-पिता बहुत प्रसन्न हैं.


सपने में माता-पिता को बात करते हुए देखना 


इस तरह का सपना संकेत देता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहते हैं या आपको किसी बात की सलाह देना चाहते हैं. स्वर्गवासी माता-पिता से बात करने का सपना बहुत सकारात्मक माना जाता है. ऐसा सपना संकेत देता है कि आपका जीवन प्रगति की तरफ आगे बढ़ रहा है. ऐसे सपने परिवार में किसी उत्सव के आयोजन का भी संकेत देते हैं.


सपने में माता-पिता को खोजते हुए देखना


कुछ लोगों को इस तरह का सपना आता है कि वह अपने स्वर्गवासी पिता को खोज रहे हैं. इस सपने का मतलब है कि आपको किसी बात को लेकर काफी गुस्सा है. इस तरह के सपना आने पर आपको अपने गुस्से की वजह जानकर उसे दूर करने का प्रयास आपको करना चाहिए. यह सपना संकेत देता है कि आप किसी बात को लेकर परेशान हैं और अपने माता-पिता से मदद लेना चाहते हैं.


सपने में जिंदा पिता का मृत देखना


अगर कोई व्यक्ति सपने में जिंदा पिता को मरे हुए देखता है तो इसका अर्थ है कि उसके पिता की उम्र लंबी होने वाली है. इसलिए इस तरह का सपना आने पर आपको व्यर्थ की चिंता नहीं करनी है. ईश्वर पर भरोसा रखें और अपने परिवार की मंगल कामना की उम्मीद करें.


ये भी पढ़ें


शरीर और मन-मस्तिष्क को साधता है योग, परमात्मा से ऐसे होता है जुड़ाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.