Swapna Shahtra: स्वप्न शास्त्र में हर सपने की विस्तृत व्याख्या की गई है. इसके सपने हमें किसी ना किसी चीज का संकेत देते हैं. कुछ सपने नकारात्मक तो कुछ सपने सुनहरे सपने के बारे में बताते हैं.  सपने में कुछ चीजों का देखना बहुत शुभ माना जाता है. सपने में इन चीजों का दिखना माना जाता है कि आप पर कुबेर देव की कृपा बरसने वाली है और आप जल्द मालामाल हो सकते हैं.


कान की बाली


स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने सपने में कान की बाली या ईयररिंग्स देखते हैं, तो ऐसा सपना बहुत फलदायी माना जाता है. सपने में कान की बाली देखने का मतलब है कि आपको कहीं से बड़ा धन लाभ होने वाला है और आपकी रुपए- पैसों से संबंधी सारी समस्याओं का अंत होने वाला है. 


सपने में स्वर्ण देखना



सपनों में स्वर्ण यानी सोना देखना भी बहुत शुभ माना गया है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में सोना देखता है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. ऐसा व्यक्ति जल्द ही मालामाल बनता है. 


खुद को अंगूठी पहने देखना


सपने में खुद को अंगूठी पहने हुए देखना या फिर लेते हुए देखना भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह सपना शुभ समय का संकेत देता है. इस सपने का भी मतलब है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है और आप बहुत जल्द अमीर बनने वाले हैं. 


सांप का दिखना 


सपने में सांप का दिखना शुभ और अशुभ दोनों माना जाता है. यह इस पर निर्भर करता है कि आपने सपने में सांप को किस अवस्था में देखा है. सांप को बिल के पास देखना शुभ माना जाता है. ये भविष्य में धन लाभ होने के संकेत देता है. 


दीपक 


स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जलता हुआ दीपक देखना अच्छे समय के आने का संकेत है. यह सपना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में व्यक्ति को विशेष धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है. यह सपना आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलने का संकेत है.  


ये भी पढ़ें


इन 6 राशि के लोगों को जीवन में मिलता है सच्चा प्यार, जिंदगी भर निभाते हैं एक-दूसरे का साथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.