Deepak Dreams Meaning: स्वप्नशास्त्र के अनुसार हर सपना हमें भविष्य की घटनाओं का संकेत देता है. हर सपने के अलग-अलग मायने होते हैं. कई बार कुछ सपने ऐसे होते हैं जो सुबह उठते ही भूल जाते हैं लेकिन कई सपने ऐसे होते हैं जो हमें याद रह जाते हैं.  सपने में जलता दीपक देखने का भी एक खास मतलब होता है. यह सपना लाभ और सम्मान का संकेत देता है. आइए जानते हैं कि सपने में जलता दिया देखने के क्या मायने होते हैं.


सपने में जलता दिया देखने का मतलब



  • स्वप्न शास्त्र में हर सपनों की व्याख्या की गई है. इसके अनुसार जलते दीपक का सपना देखना बहुत शुभ माना जाता है. जलता हुआ दीपक संकेत देता है कि आने वाले भविष्य में आप के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है. 

  • जलता दीपक बताता है कि समाज में आपका रुतबा बढ़ सकता है. यह सपना राजयोग बनने के भी संकेत देता है. जलते दीपक का सपना बताता है कि जल्द ही आपको नौकरी में तरक्की भी मिल सकती है.

  • जलता हुआ दीपक अंधेरे को दूर करता है और रोशनी फैलाता है. इस तरह का सपना देखना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन से जल्द ही असफलता दूर खत्म होने वाली है और आपके सफलता के मार्ग खुलने वाले हैं.

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में जलती हुई अखंड ज्योत देखी है तो यह आपके दीर्घायु होने का संकेत देता है. अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आपको जल्द ही उससे मुक्ति मिल सकती है. 

  • जिस तरह सपने में जलता हुआ दीपक देखना शुभ माना जाता है, उसी तरह सपने में बुझा हुआ दीपक दिखाई देखना बहुत अशुभ सपना माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार बुझा हुआ दीपक बताता कि आपको किसी काम में असफलता मिलने वाली है.

  • सपने में बुझा हुआ दीपक दिखे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. ये सपना बताता है कि आपको जल्द ही स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां घेर सकती हैं.


ये भी पढ़ें


इस राशि की लड़कियां ससुराल में सबकी लाडली होती हैं, मानी जाती हैं भाग्यशाली


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.