Dream Interpretation: रात में सोते समय ज्यादातर लोगों को सपने आते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद खराब. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने शुभ अशुभ का संकेत देते हैं. सपने में गणेश भगवान को देखना बहुत शुभ माना जाता है. भगवान गणेश जी सुख-समृद्धि और बुद्धि के देवता हैं.


स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में श्री गणेश के दर्शन होने का मतलब है कि आप पर गणेश जी की कृपा बरसने वाली है.गणपति बाप्पा की पूजा करने और व्रत रखने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. सपने में गणेश जी की मूर्ति देखता भी शुभ होता है. आइए जानते हैं सपने में गणेश जी को देखने के क्या शुभ संकेत मिलते हैं.


सपने में गणेश जी को देखने का मतलब



  • सपने में गणेश जी को देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. गणपति के आशीर्वाद से आपकी तरक्की के रास्ते खुलने वाले हैं. आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.

  • सपना कितना शुभ और फलदायी होता है, यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपने सपना किस समय देखा है.  दोपहर में सोते समय सपनों का लाभ नहीं मिलता है. रात में 12 से 3 बजे के बीच सपने का आना शुभ माना जाता है. 

  • अगर आपने ब्रह्म मुहूर्त में गणेश जी का सपना देखा है तो यह बहुत ही शुभ होता है. कहा जाता है कि इस सपने का फल भी शीघ्र प्राप्त होता है. गणपति का सपने में आने का मतलब है कि आपके जीवन से अब सारी बाधाएं दूर होने वाली हैं.

  • स्वप्न शास्त्र अनुसार, अगर आप अपने सपने में भगवान गणेश को सवारी करते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है ये है कि आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. 

  • स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपनों को किसी से साझा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उनका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. अगर सपने में गणेश भगवान के दर्शन होते हैं तो इस बात का जिक्र किसी से ना करें वरना आप शुभ परिणाम से वंचित रह जाएंगे.


ये भी पढें


घर के इस कोने में होता है लक्ष्मी जी का वास, हमेशा रखें इसे साफ वरना हो जाएंगे कंगाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.