Dream Interpretation: सपने में दिखें भगवान हनुमान तो समझिए बरसने वाली है कृपा, जल्द मिलेगी बड़ी सफलता
Dream meaning: सपने में हनुमान जी को देखना बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि यह इस पर निर्भर करता है कि आपको सपने में बजरंगबली किस रूप और अवस्था में देखा है. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र से इसके मायने.
Swapna Shastra In Hindi: अक्सर लोग सोते समय कोई ना कोई सपना जरूर देखते हैं. कुछ सपने ऐसे होते हैं जो याद रह जाते हैं और इनकी वजह से हमारा पूरा दिन खराब हो जाता है. स्वप्न शास्त्र में हर सपने की व्याख्या की गई है. कुछ सपने अशुभ तो कुछ शुभ संकेत देते हैं. अगर आपने सपने में हनुमान जी को देखा है तो ये सपना बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि यह इस पर निर्भर करता है कि आपको सपने में बजरंगबली किस रूप और अवस्था में दिखाई देते हैं क्योंकि हर सपने का अलग- अलग मतलब होता है. आए जानते हैं कि सपने में हनुमान जी को देखने का क्या मतलब होता है.
सपने में हनुमान जी को देखने का अर्थ
अगर आपने सपने में हनुमानजी का सामान्य रूप देखा है तो इसका मतलब है कि आप पर उनकी कृपा प्रारंभ हो गई है. सपने में अगर आपको हनुमानजी का मंदिर या मूर्ति दिखाई दे तो समझ जाएं कि जल्द ही आपको बड़ी सफलता मिलने वाली है. अगर आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है तो उसमें भी विजय मिलने की पूरी संभावना है. यह सपना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. किसी किर्तन में बैठकर हनुमानजी का प्रसाद खाने का सपना देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप पर हनुमानजी की विशेष कृपा है.
सपने में बंदर दिखना
अगर आपको सपने में बंदर दिखाए दे तो समझ जाएं कि आप पर हनुमानजी की कृपा है. वहीं सपने में अगर हनुमाजी का बाल रूप यानी बालाजी दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको कार्यक्षेत्र में कोई नया पद या जिम्मेदारी मिलने वाली है.
पंचमुखी हनुमान का सपना
सपने में अगर पंचमुखी हनुमान जी दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं और आप अपने शत्रुओं को हराएंगे. सपने हनुमानजी जी की पूजा या भजन कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके सभी कार्य पूर्ण होने वाले हैं और आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी. सपने में हनुमान जी को चोला चढ़ाते देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलेगी और आपका मान सम्मान बढ़ेगा.
हनुमान जी का गुस्सैल रूप देखना
अगर सपने में हनुमान जी का रौद्र रूप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपसे कोई बड़ी गलती हुई है और आपको क्षमा मांगकर अपनी गलती सुधारनी चाहिए. वहीं अगर सपने में आप हनुमान जी का नाम लेते हैं तो इसका अर्थ है कि आप को कोई मदद मिलने वाली है और जल्द ही हनुमानजी आप पर कृपा करेंगे.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.