Dream Interpretation: अक्सर लोगों को सपने में सांप दिखाई देते हैं. कुछ लोग सपने में सांप दिखना अशुभ मानते हैं तो कुछ शुभ लेकिन स्वप्न शास्त्र अनुसार सांप के सपनों का मतलब अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी. अगर किसी को सपने में बहुत सारे सांप दिखाई देते हैं तो इस सपने का मतलब अशुभ होता है. ये सपना भविष्य में परेशानियां आने का संकेत देता है.


सोते हुए सपने तो हम सभी देखते हैं. कभी-कभी हम सपनों की सुखद दुनिया में खो जाते हैं तो कई सपने ऐसे भी होते हैं जो नींद से जगा देते हैं और हम बुरी तरह डर जाते हैं. यह आवश्यक नहीं है कि जो स्वप्न देखकर हम डर जाएं वह अशुभ हो और जो स्वप्न देखकर हमें सुखद एहसास हो वह शुभ हो इसका अर्थ कुछ और भी हो सकता है.


सपने कराते भविष्य की घटनाओं से रूबरू


अगर हम कोई भी स्वप्न देखते हैं तो हमें उसके बारे में जानने की जिज्ञासा होती है. कई ऐसे सपने हैं जिसे दिखाई देने पर आपको स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. प्राचीन समय से ही ऐसा माना जाता है कि सपने हमें भविष्य की घटनाओं से रूबरू कराते हैं. सपने में सांप दिखाओ देना किस बात का संकेत देता है.



  • सपने में सांप का पीछा करना - यदि सपने में सांप आपका पीछा कर रहा है और आप घबराए हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी चीज को लेकर डरे हुए हैं. ये सपना भी अशुभ माना जाता है.

  • सांप का सपने में डंसना - अगर सपने में सांप डंस लेता है तो ये सपना गंभीर रोग होने का संकेत देता है. इस सपने को देखने के बाद आप सतर्क हो जाएं.

  • सपने में सांप के दांत दिखना भी अशुभ माना जाता है. इस सपने के आने का मतलब है कि आपको किसी से धोखा मिल सकता है. ये सपना नुकसान पहुंचने का भी संकेत देता है.

  • सपने में सांप और नेवली की लड़ाई - यदि सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. ये सपना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगने का भी संकेत देता है.

  • बार-बार सांप दिखना - यदि सपने में बार-बार सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको पितृदोष हो सकता है.

  • सपने में सांप का बिल में जाना - यदि सपने में सांप बिल में जाते दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. 


बहुत सारे सांप देखना


अगर आप सपने में ढेर सारे सांप देखते हो तो इसका अर्थ है कि आप पर कोई संकट आने वाला है लेकिन अगर आप सपने में उन सांप को मार देते हो या उसे अपने पास से भगा देते हो तो इसका अर्थ है आप अपने आने वाले संकट पर आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे.


मरा हुआ सांप देखना


अगर सपने में आपको सांप मरा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आगे आने वाला समय आपका अच्छा रहेगा लेकिन इसके विपरीत यदि सपने में सांप के दांत दिखाई देने का अर्थ है कि आपका कोई करीबी आपको नुकसान पहुंचाने वाला है.


सफेद या सुनहरा सांप देखना


यदि आपको सपने में सफेद या सुनहरा सांप सपने में नजर आए तो इसका मतलब आपकी किस्मत खुलने वाली है लेकिन अगर बार-बार आपको सांप दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब आपको पितृदोष हो सकता है.


फन उठाया हुआ सांप देखना


अगर सपने में फन उठाए दिखे तो इसका मतलब संपत्ति की प्राप्ति के योग हैं. सपने में सफेद सांप का देखना और काटना शुभ माना जाता है. सपने में सांप को बिल में जाते देखना धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है. अगर सपने में आपकी मृत्यु सांप के काटने से होती है इसका मतलब आपको दीर्घायु की प्राप्ति होगी.


Mahakumbh 2025: महिलाएं भी होती हैं नागा साधु, जानें उनके लिए क्या है नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.