Swapna Shastra:सावन महीने में सपने में सांप दिखाई दें तो समझिए इसके शुभ और अशुभ संकेतों को, जानिए क्या कहता है स्वप्नशास्त्र?
Sawan Month Dream: हर सपना कुछ न कुछ कहता है और उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है. कई बार शुभ होता है तो कई बार अशुभ, इसलिए अगर आपको सपने में सांप दिखे, तो इसका एक विशेष अर्थ भी होता है.
Dream Interpretation: हिंदू धर्म में सांपों को पूजनीय माना गया है. सांप कहीं देवता का प्रतीक है तो कहीं मृत्यु का. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जिन इच्छाओं को हम रोजमर्रा की जिंदगी में पूरा नहीं कर पाते, वो अतृप्त इच्छाएं सपनों के रूप में उनकी पूर्ति का आभास कराती हैं. शास्त्रों के अनुसार सुबह के समय में देखे गए सपने दस दिन में पूरे होते हैं, जबकि रात के पहली पहर के सपने (Dream)एक वर्ष के बाद और रात के दूसरे पहर के सपने छह महीने में पूरे होते हैं. तीसरी घड़ी का सपना तीन महीने में और आखिरी एक महीने में पूरा होता है.दिन के सपने अविश्वसनीय होते हैं. सपने के बारे में ये भी कहा गया है कि अच्छे सपने कभी नहीं बताना चाहिए और बुरे सपनों को तुंरत बता देना चाहिए. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra)के मुताबिक सावन मास में अगर आप सांप से जुड़े सपने देखते हैं, तो ये भगवान भोलेनाथ की कृपा होने का संकेत देता है. चलिए जानते हैं कि सावन के महीने में अगर सपने में सांप दिखता है, तो क्या होते हैं, इसके शुभ और अशुभ संकेत.
क्या हैं शुभ और अशुभ संकेत
शिवलिंग के चारों ओर सांप लिपटा हुआ सांप
अगर आपने सपने में शिवलिंग के चारों ओर सांप लिपटा हुआ सांप देखते हैं, तो इसका मतलब आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है.आपको भगवान महादेव की कृपा मिलने वाली है. ऐसा सपना आने पर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
फन उठाए हुए सांप
यदि आपको सपने कोई सांप फन उठाए हुए दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको संपत्ति मिलने के योग हैं.
सर्प दंश से मृत्यु
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि आपको सपने में कोई सांप काट ले और आपकी मृत्यु हो जाए तो इसका मतलब है कि आपको लंबी उम्र मिलने वाली है.
सांप को पड़कना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि सपने में आप कोई सांप पकड़ते हुए खुद को देखते हैं, तो धन की प्राप्ति होती है और परेशानियां दूर होती हैं. यह एक अच्छा संकेत माना जाता है.
सफेद सांप का दिखना
यदि आपको सपने में कोई सफेद सांप दिखाई देता है तो यह शुभ माना जाता है
ये भी पढ़ें - Sawan 2022 Third Somvar: सावन के तीसरे सोमवार को राशि के अनुसार करें शिवलिंग पर अभिषेक, होंगी सारी मनोकामनाएं पूरी
Sawan 3rd Somwar: बेहद अद्भुत है सावन के तीसरे सोमवार पर बना संयोग, कन्याओं को पूजा से मिलगा मनचाहा वर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.