Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. सपने में सांप को देखने का भी एक खास मतलब होता है. खासकर अगर सांप का सपना सावन के महीने में आए तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. भगवान शिव सांप को अपने गले में धारण करते हैं और सावन का महीना भोलेनाथ को प्रिय है. इसलिए सावन में सांप का सपना देखने के कई शुभ संकेत मिलते हैं. जानते हैं इसके बारे में.


सपने में सांप को पकड़ते देखना



अगर आपने सपने में सांप को पकड़ते देखा है तो आपको इस तरह के सपने से घबराने की जरूरत नहीं है. स्वप्न शास्त्र में तरह के सपने को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति हो सकती. यह सपना संकेत देता है कि आपकी सारी परेशानियां जल्द दूर होने वाली हैं.


फन उठाया हुआ सांप


अगर आप सावन के महीने में कोई ऐसा सपना देखते हैं जिसमें सांप ने अपना फन उठाया हुआ हो तो यह सपना बहुत अच्छा माना जाता है. इस तरह के सपने का अर्थ है कि आप पर भोलेनाथ की कृपा है और आपको जल्द कहीं से संपत्ति का लाभ मिल सकता है.


​सपने में सफेद सांप देखना


स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सफेद रंग का सांप देखना भी अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि सफेद रंग का सांप देखना इस बात का संकेत है की आपको जल्द ही मान-सम्मान का लाभ मिलने वाला है. यह सपना बताता है कि आपको नौकरी और व्यापार में बड़ी तरक्की मिलने वाली है.


पीले रंग का सांप दिखना


सावन के महीने में अगर आपको सपने में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी या व्यापार के काम के चलते अपने घर से दूर जाना पड़ सकता है. घर से दूर जाने की इस स्थिति में भी आपको विशेष लाभ मिलेगा. आप जिस काम से बाहर जाएंगे वो काम जरूर पूरा होगा.


हरे रंग का सांप देखना


सावन के महीने में हरे रंग को बहुत शुभ माना जाता है. इस महीने अगर आपको हरे रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको कहीं से शुभ समाचार मिलने वाला है. आपको अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सावन में हरे रंग के सांप का सपना बेहद शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें


श्रेष्ठ समय के लिए बुरे समय से लड़ना पड़ता है, जानें गीता के महत्वपूर्ण उपदेश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.