Swapna Shastra in Hindi: स्वप्न शास्त्र (Dream interpretation) में नींद में देखे जाने वाले विभिन्न तरह के सपनों के संकेत, अर्थ और भविष्य में जुड़ी घटनाओं के बारे में बतलाया गया है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक दांतों (Teeth) से जुड़े सपनों की भी अद्भुत दुनिया है.


सपने आपको 10 घंटे, एक घंटे या एक मिनट की नींद में भी आ सकते हैं. नींद में सोते हुए एक पल में आप देखते हैं कि आपके दांत एक-एक कर टूटने या झड़ने लगते हैं और यह देखकर अचानक ही आपकी नींद खुल जाती है. कई लोग तो इस अवस्था में समझ भी नहीं पाते कि क्या यह सपना था या हकीकत. इसलिए नींद खुलते ही कई लोग तुरंत दांतों को छूकर देखते हैं और फिर राहत की सांस लेते हैं कि चलो ये तो सपना था और चिंता की कोई बात नहीं.


लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने (Dream) अकारण नहीं आते हैं, बल्कि इससे जुड़े कई संकेत (Indication) होते हैं जोकि अच्छे या बुरे भी हो सकते हैं. इसलिए दांतों को सही सलामत देख राहत की सांस लेने के बजाय आपको ऐसे सपनों से जुड़े संकेतों के बारे में जान लेना चाहिए. जानते हैं सपनों में दांतों का टूटना या झड़ना किस बात का संकेत होता है.


सपने में दांत टूटना शुभ या अशुभ (Breaking teeth in Dream Sign)



  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार, दांत टूटने, हिलने या झड़ने से जुड़ा सपना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे सपने इस बात का संकेत है कि आप अपने जीवन में आत्मविश्वास की कमी और असहजता मसहूस कर रहे हैं, जिसे आपको दूर करने की आवश्यकता है.

  • अगर सपने में कोई व्यक्ति आपके दांत पकड़कर खींच रहा है या फिर उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे सपनों का अर्थ होता है कि, भविष्य में आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला है, जोकि अनुकूल नहीं होगा. इसलिए आपको ऐसे बदलाव को लेकर सतर्क रहना चाहिए.

  • सपने में यदि आपके दांत चटकते हैं तो यह इस बात को दर्शाता है कि आप जीवन में दबाव महसूस करते हैं. यानी आप जो करना चाहते हैं, उसे किसी कारण कर वहीं पा रहे हैं. इसलिए ऐसी स्थिति में आपको इससे उबरने की कोशिश करनी चाहिए.

  • सपने में आप अपने दांत एक-एक कर टूटते हुए देखते हैं तो इसका यह अर्थ होता है कि, आपको जीवन में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा.


ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में पति-पत्नी के बीच लड़ाई देखने का क्या है अर्थ, किन बातों का मिलता है संकेत





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.