Dream Interpretation: स्वप्नशास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र में सपनों को हमारे जीवन और भविष्य की घटनाओं से जुड़े संकेतों के रूप में देखा जाता है.  


ऐसा ही एक सपना है दांत टूटने का. अक्सर लोग ऐसे सपने को सामान्य समझ कर अनदेखा कर देते हैं लेकिन दांत टूटने के सपने का (Dreams About Broken Teeth) गहरा मतलब होता है. सपने में दांतों का टूटना और चूर-चूर होना भी कई बातों का संकेत है. आइए जानते हैं इसके बारे में.


सपने में दांत टूटने का मतलब (Dreams About Teeth Falling Out)



  • सपने में दांतों को चूर-चूर होते देखना अच्छा नहीं माना जाता है. यह सपना परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु, बीमारी या धन हानि का संकेत हो सकता है. ऐसा सपना जीवन में अनिश्चितता, तनाव और चिंता लेकर आता है.

  • टूटे हुए दांत आत्मविश्वास की कमी और कमजोरी का संकेत होते हैं. टूटे दांत का सपना आपके परिवार या दोस्तों के साथ आपके संबंधों में समस्याओं का संकेत देता है. यह सपना आपके भविष्य को लेकर डर और आशंकाओं के बारे में बताता है.

  • स्वप्नशास्त्र के अनुसार पुराने टूटे दांत पुराने विचारों और आदतों को छोड़ने और नए अवसरों को अपनाने का संकेत होते हैं. यह सपना एक नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है, जो आगे चलकर आपको लाभ कराने वाला है.

  • अगर आपने ऐसा सपना देखा है जिसमें दांत टूटकर आपके मसूड़ों और मुंह के बीच में घूम रहा है तो इसका मतलब है आने वाले समय में आपको जीवन से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं.

  • अगर सपने में आपने देखा है कि कोई आपके दांत को पकड़कर खींच रहा है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा और सकारात्मक बदलाव आने वाला है. वहीं सपने में दांत को सड़ते हुए देखने का मतलब होता है कि जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है और आपको इससे निकलने की जरूरत है.

  • सपने में अगर आप दांत को चटका हुआ देखते हैं तो आप इसता मतलब है कि आप किसी कारण से खुद को बहुत दबाव में महसूस कर रहे हैं. इसका मतलब है कि आप किसी खास के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें


शनि वक्री किस राशि में हो रहे हैं और ये किन राशियों के लिए मुसीबत लेकर आ रहे हैं?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.