Swapna Shastra: स्वप्नशास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. इन सपनों के जरिए भविष्य में होने वाली घटनाओं का भी पता लगाया जा सकता है. कुछ सपने अच्छे दिनों के बारे में बताते हैं तो कुछ भविष्य की आने वाली विपदाओं तक के बारे में जानकारी देते हैं. सपने में देवी-देवताओं को देखने का भी एक खास मतलब है. नवरात्रि के दिनों में सपने में मां दुर्गा को देखने का खास मतलब होता है. जानते हैं इसके बारे में.
सपने में मां दुर्गा को देखने का मतलब
- सपने में दुर्गा माता को देखना अत्यंत शुभ माना जाता है. खासतौर से अगर यह सपना आपको नवरात्रि के दिनों में आता है तो इसका मतलब है कि माता रानी आपसे बहुत प्रसन्न हैं और जल्द उनकी कृपा से आपका भाग्य चमकने वाला है.
- स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर सपने में देवी मां लाल रंग के वस्त्रों में मुस्कुराती हुई दिखें तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में जल्द ही कुछ अच्छा बदलाव होने वाला है. यह बदलाव जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है.
- नवरात्रि के दिनों में अगर देवी दुर्गा शेर पर सवार दिखें या फिर शेर दहाड़ रहा हो तो ये सपना भविष्य में आने वाली कुछ समस्याओं की ओर इशारा करता है. यह सपना बताता है कि जल्द आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. ऐसा सपना आने पर देवी दुर्गा की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए.
- नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का सपना देखना शुभ होत है. अगर आप अविवाहित हैं तो यह सपना बताता है कि जल्द आपकी शादी तय हो सकती है. विवाहितों को संतान सुख मिल सकता है. यह सपना नया रोजगार मिलने का भी संकेत है. माता रानी की कृपा से आपके जीवन में जल्द सकारात्मकता आएगी.
- सपने में मां दुर्गा की मूर्ति देखना बहुत ही सुखद माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि जल्द ही आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं. यह सपना बताता है कि आपको मानसिक समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है.
- सपने में मां दुर्गा का मंदिर देखना और वहां पूजा करना भी बेहद शुभ माना गया है. यह सपना बताता है कि जल्द ही आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
इन मूलांक वालों के लिए शानदार रहेगा यह सप्ताह, माता रानी रहेंगी मेहरबान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.