Dream Interpretation: सोते समय सपने देखना आम बात है. हालांकि स्वप्नशास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. अगर आपको सपने में कुत्ता दिखाई देता है तो यह किसी बड़ी घटना का संकेत हो सकता है. यह संकेत इस पर भी निर्भर करते हैं आपने सपने में कुत्ते को किस तरह देखा है. आइए जानते हैं सपने किस तरह का कुत्त क्या संकेत देता है.


सपने में कुत्ता देखने का मतलब (Dog Dream Meaning)



  • कुत्ता सुरक्षा और संरक्षण और वफादारी का प्रतीक है. सपने में कुत्ता देखना बताता है कि आप अपने जीवन में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कुछ मामलों में, सपने में कुत्ता सफलता और समृद्धि का प्रतीक होता है. यह दर्शाता है कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के करीब हैं.

  • अगर आपको सपने में सफेद रंग का कुत्ता दिखाई देता है तो ये आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है. सपने में सफेद रंग का कुत्ता देखने का मतलब है कि आपको जीवन में कुछ लाभदायक परिस्थितियां बनने वाली हैं. आपका सोचा हुआ काम जल्द पूरा हो सकता है. आपको नौकरी या व्यापार में मुनाफा हो सकता है.

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में भूरा कुत्ता देखा है तो इसका मतलब है कि आपके सामने कोई विकट परिस्थिति आ सकती है और आपको निर्णय लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको कोई भी फैसला बहुत सावधानी से लेना चाहिए.सपने में भूरा कुत्ता देखना आर्थिक हानि का भी संकेत है.

  • अगर आप सपने में कुत्ते को रोता हुआ देखते हैं तो यह किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकता है. इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है और आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. सपने में रोता कुत्ता दिखाई देना सेहत से जुड़ी समस्या का भी संकेत है.

  • वहीं अगर आप सपने में कुत्ते का पीछा करना देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत है. यह सपना बताता है कि आपको हालात से घबराने की आवश्यकता नहीं है. बहुत जल्दी आपको आपकी मंजिल मिलने वाली है. यह सपना वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्या दूर होने का संकेत देता है.

  • सपने में आक्रामक कुत्ता देखना अच्छा नहीं माना जाता है. यह सपना नकारात्मक भावनाओं का प्रतीक होता है. यह सपना संकेत देता है कि आपको अपने भावनाओं को नियंत्रित करने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें


शनि को प्रिय होते हैं इस मूलांक के लोग, हर मुश्किल में देते हैं साथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.