Dream Interpretation: सपनों पे इंसान का कोई वश नहीं होता. सपने में पहाड़- नदी, भाग दौड़, मौत या कई और तरह के ख्वाब भी आते होंगे. इसी सिलसिले में आपके साथ भी अक्सर ऐसा हुआ होगा कि सपने में मंदिर, तीर्थ यात्रा या पूजा पाठ दिखाई पड़ता हो. सपने में मंदिर के दिखने का सीधा मतलब आध्यात्मिकता धार्मिक विश्वासों और दैवीय मार्गदर्शन से है.
हर सपने की कोई न कोई वजह होती है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में मंदिर के दिखने का अर्थ किसी संकेत को दर्शाता है. अगर आपके सपने में भी अलग अलग तरह के मंदिर दिखाई दे रहे हैं तो आइए जानते हैं उनके पीछे की वजह-
शांत मंदिरा का दिखाई देना
लोग मंदिर में तन-मन की शांति के लिए जाते हैं. सपने में यदि आपको कोई ऐसी मंदिर दिखाई दे जहां बहुत शांति है तो समझ जाएं कि ये एक संकेत है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि आप अपनी जिन्दगी में वाकई परेशान हैं और और आपको विश्राम और शांति की दरकार है. इस तरहा का सपना इस बात की ओर भी संकेत करता है कि भविष्य में आपके रूके हुए काम बन सकते हैं.
सपने में सफेद मंदिर का दिखना
सपने में सफेद मंदिर या कोई धार्मिक इमारत का दिखाई देना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. इसका मतलब ये है कि यदि आप किसी आर्थिक संकट से जूंझ रहे हैं तो ऐसे सपने के योग से आपको कर्ज से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. ऐसे सपने आर्थिक लाभ का सूचक हैं.
सपने में तैरता हुआ मंदिर देखना
यदि आप भविष्य में कोई ऐसा सपना देखते हैं जहां आपको तैरता हुआ मंदिर दिखाई देता है तो ये अशुभ संकेत है. इसका मतलब है भविष्य में आपका कोई काम बनते बनते बिगड़ने वाला है. यदि आपको ऐसा सपना बार-बार आता है तो आप अपने भविष्य के लिए ईश्वर की प्रार्थना करें.
सपने में कोई ऐसा मंदिर देखना जहां आप जाना चाहते हैं
सपने में यदि आपको कोई ऐसा मंदिर दिखाई दे जहां आप काफी समय से जाना चाहते हैं मगर किसी कारण वश नहीं जा पा रहे हैं तो इसका मतलब कि उस मंदिर से आपका बुलावा आने वाला है और इसके साथ ही जल्द ही आपकी कोई ऐसी कामना भी पूर्ण हो सकती है जिसकी चाहत आपको लंबे समय से है.
सपने में मंदिर का घंटा देखना
सपने में मंदिर का घंटा देखना या घंटा बजाते हुए देखने का अर्थ है कि आपकी अरदास भगवान तक पहुंच गई है और जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है बस आपको धैर्य और आस्था मन में बनाए रखना है.
सपने में भोलेनाथ का मंदिर देखना
ऐसा अक्सर होता होगा कि सपने में शिव के किसी धाम का आपको स्वप्न आया हो. इसका ये अर्थ है कि शिव आपकी भक्ति और आस्था से प्रसन्न हुए हैं और जल्द ही वो आपकी मुराद पूरी करने वाले हैं. ऐसा सपना आने पर आपको नजदीकी शिव मंदिर जाकर जल चढ़ाना चाहिए.
सपने में मंदिर में प्रसाद ग्रहण करना
ऐसा सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके आपके सुकर्मों का प्रसाद मिलने वाला है और ईश्वर आपके ऊपर मेहरबान है. आपकी मनोकामना को भगवान ने पूरा करने का सोची है. ऐसे सपने आस्था और विश्वास की ओर इंगित करते है.
ये भी पढ़ें- Sawan 2023: बहुत खास है सावन, इसी माह शिव की कृपा से अल्पायु मार्कंडेय ऋषि हो गए थे चिरंजीवी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.