Dream Interpretation: इंसान सोते हुए एक अलग ही दुनिया में चला जाता है. जिसे हम सपनों की दुनिया कहते हैं. इस दुनिया में कई ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जिनका हमारे वास्तविक जीवन से कुछ लेना देना नहीं होता. लेकिन स्वप्न शास्त्र अनुसार ये चीजें हमारे भविष्य पर प्रभाव डालती हैं. ज्योतिष की माने तो इंसान जो कुछ सपने में देखता है उससे हमें हमारे भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है. यहां हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे अजीबोगरीब सपनों के बारे में जो भविष्य में होने वाले धन लाभ का संकेत देते हैं. 


अक्सर लोगों को ऐसे सपने आते हैं जिसमें वो खुद को उड़ता हुआ महसूस करते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने शुभ माने जाते हैं. ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है या फिर आप करियर में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं. ये सपना किसी काम में बड़ी सफलता मिलने का भी संकेत देता है. 


यदि सपने में आप खुद को नदी की दिशा में बहते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको लाभ प्राप्त होने वाला है. ये सपना करियर में बुलंदियों पर पहुंचने का संकेत देता है. लेकिन अगर आप अपने को नदी की उल्टी दिशा में बहते हुए देखते हैं तो ये सपना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको नुकसान हो सकता है.


यदि आप सपने में कोई मरा हुआ सांप देखते हैं तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आप पर से राहु की दशा हट गई है. ये सपना जीवन के कष्ट दूर होने का संकेत देता है. इस सपने को देखने के बाद आपको नौकरी में पदोन्नति भी मिल सकती है.


सपने में अगर आप अपने दांत टूटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है. अगर आप सपने में अपने शरीर पर लगी चोट से खून निकलते देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको शीघ्र ही धन लाभ होने वाला है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


Shani Rashi Parivartan 2022: साल 2022 में कब होगा शनि का राशि परिवर्तन? जानिए किन राशि वालों पर रहेगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या


वास्तु अनुसार घर में ये 5 चीजें रखने से मां लक्ष्मी की सदैव बनी रहती है कृपा, नहीं होती धन की कमी