Dreaming Of Tortoise: स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने के बारे में विस्तार से  बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. ये सपने आपको भविष्य की घटनाओं का संकेत देते हैं. हालांकि बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करता है कि ये सपना हमने किस अवस्था और किस समय देखा. अगर आपने सपने में कछुआ देखा है तो इसका भी खास मतलब है. आइए जानते हैं सपने में कछुआ देखने का मतलब.


सपने में कछुआ देखना


सपने में कछुआ देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है. यह सपना दर्शाता है की आपके जीवन में हर तरह से खुशियां आने वाली हैं. आपकी आर्थिक स्थिति अब अच्छी होने वाली है. आपको धन लाभ होगा. सपने में कछुआ देखना एक बहुत ही अच्छा सपना है. वहीं सपने में कछुआ पकड़ना भी देखना भी आर्थिक लाभ के संकेत देता है. ये सपना बताता है कि आपकी सारी परेशानियों का जल्द अंत होने वाला है और आपके रिश्तेदारों और मित्रों से संबंध मजबूत होंगे. ये सपना जीवन में सफलता के योग बनने के संकेत देता है. 


सपने में कछुए को पानी में तैरते हुए देखना भी अच्छा सपना माना जाता है. ये सपना बताता है कि अभी तक मेहनत आपने जो की है उसका फल आपको जल्द ही मिलेगा. आपका बुरा समय अब खत्म हो चुका है और अब आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी. सपने में कछुए को खिलाना आकस्मिक धन लाभ के बारे में बताता है. ये सपना संकेत देता है कि आप पर जल्द लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी.


कछुए से जुड़े अशुभ संकेत


सपने में कछुआ का काटना एक अशुभ सपना माना जाता है. ये सपना बताता है कि आपको या आपके परिवार में किसी सदस्य को बीमारियां हो सकती हैं जिसके कारण आपका धन व्यय होगा. आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. इसलिए ऐसा सपने देखने के बाद आपको सावधान हो जाना चाहिए. सपने में कछुए को खुद का पीछा करते हुए देखना भी खराब माना जाता है. ये सपना स्वास्थ खराब की तरफ इशारा करता है. ऐसा सपना आने के बाद आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना चाहिए. दुर्घटना के योग हैं. सपने में मरा हुआ कछुआ देखना धन हानि को दर्शाता है. 


ये भी पढ़ें


कर्मों पर संदेह कराता है सर्वनाश, जानें गीता के अनमोल वचन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.