Dream Interpretation: हर स्वप्न (Dream) खास और अहम होता है. सपने में मां गंगा (Maa Ganga) के दर्शन करना किस बात का प्रतीक होता है. इस स्वप्न को शुभ माना जाता है, या अशुभ जानते हैं विस्तार से स्वप्न शास्त्र से जुड़ी अहम जानकारी.


गांगा नदी (Ganga River) को मां (Maa) का दर्जा प्राप्त है. इस पवित्र नदी में स्नान करना बहुत शुभ होता है. ऐसी मान्यता है गंगा स्नान (Ganga Snan) करने से पाप मिट जाते हैं और दोषों का अंत होता है.


पौराणिक कथा के अनुसार भगीरथ (Bhagirath) की कठोर तपस्या के बाद मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं. धरती को जेत वेग से बचाने के लिए शिव जी (Shiv Ji) ने अपनी जटाओं को खोल दिया और मां गंगा शिव जी की जटाओं में समां गईं, इससे मां गंगा (Maa Ganga) का वेग कम हो गया और धरती का उद्धार हो गया.


अगर आपको सपने में मां गंगा (Maa Ganga) या गंगा नदी (Ganga River) के दर्शन होते हैं तो इसको बहुत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि भविष्य में आपकी योजना पूरी होने वाली है. इसका योजना के पूरा होने से आपको शुभ लाभ और धन लाभ हो सकता है.


सपने में नदी या झरना दिखना बहुत शुभ और सकारात्मक (Positive) होता है. इसका अर्थ है आपके जीवन में होने वाले परिवर्तन आपके लिए शुभ फल लेकर आएंगे.


जिन लोगों को सपने में मां गंगा या गंगा नदी के दर्शन होते हैं वो लोग बहुत भाग्यशाली (Lucky) होते हैं. इसका अर्थ है मां गंगा के दर्शन से आपका जीवन सुख और समृद्धि से बितेगा.


स्वप्न शास्त्र (Dream Interpretation) के अनुसार सपने में गंगा नदी (Ganga River) का दिखाई देना फलदायी होता है. इसका अर्थ है आने वाले दिनों में आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही अगर आप लंबे समय से परेशानियों से घिरे हैं तो यह आपके लिए शुभ समय (Golden Time) के आने का संकेत है. यानि आने वाले दिनों में आपकी दरिद्रता दूर हो सकती है.


Shani Vakri 2024: 29 जून को शनि व्रकी होने के बाद बदल देंगे सभी 12 राशियों का जीवन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.