Rahu Ke Upay In Hindi: गलत आदतों से व्यक्ति को दूर रहना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की बुरी आदतें कभी कभी अशुभ ग्रहों की अशुभता में वृद्धि करती हैं. जिस कारण व्यक्ति का जीवन परेशानियों से भर जाता है. राहु इनमे से ऐसा ही एक ग्रह है, जो गलत आदतों के कारण सबसे जल्दी बुरे फल प्रदान करता है.


राहु अशुभ फल
ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक अशुभ ग्रह माना गया है. राहु अशुभ होने पर व्यक्ति का जीवन कष्ट और परेशानिययों से भर देता है. राहु और केतु से ही जन्म कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण होता है. इसके प्रभाव में व्यक्ति को शिक्षा, करियर, सेहत, बिजनेस और जॉब आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


राहु का स्वभाव
राहु को छाया ग्रह माना गया है. राहु और केतु एक ही राक्षस के दो भाग है. इसकी कथा समुद्र मंथन से जुड़ी हुई है. पौराणिक इन दोनों ग्रहों के कारण ही सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है. राहु अशुभ होने पर व्यक्ति को झूठ बोलने वाला बनाता है. इसके साथ ही ऐसा व्यक्ति गलत कार्यों में लिप्त रहता है. अशुभ राहु व्यक्ति को तनाव भी प्रदान करता है. ऐसा व्यक्ति जीवन पर सफलता पाने के लिए संघर्ष करता है. रोग और धन की कमी सदैव परेशान करती रहती है.


राहु का उपाय
जन्म कुंडली में यदि राहु अशुुभ स्थिति में है तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और इन चीजों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.



  • झूठ न बोलें

  • नशा न करें

  • गलत संगत से दूर रहें

  • धोखा देने से बचें

  • गलत कामों को करने से बचें.

  • क्रोध न करें

  • वाणी को खराब न करें.

  • गंदगी से दूर रहें.


राहु का मंत्र
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः


यह भी पढ़ें: 
Shani Chalisa: शनिवार को शनि चालीसा से करें शनि देव को खुश, इन 5 राशियों को होगा विशेष लाभ


आर्थिक राशिफल 03 जुलाई 2021: मिथुन, तुला और कुंभ राशि वाले खर्चों पर करें नियंत्रण, अन्य राशियों का जानें आज का राशिफल