House Plants: यह बात सच है कि पेड़–पौधों के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. इनका संबंध हमारे सौभाग्य से भी होता है. पेड़ पौधे घर की रौनक ही नहीं बढ़ाते बल्कि घर की खूबसूरती और हरियाली भी बनाए रखते हैं. पेड़–पौधों से वातावरण शुद्ध होता है, जिससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं घर में पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, धन लाभ की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. पर वास्तु के अनुसार कई ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें लगाना बहुत शुभ होता है पर जब ये पौधे मुरझाने और सूखने लगे तो ये अशुभ संकेत होते हैं. इसलिए इन पौधों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं कौन से हैं ये पौधे.


इन पौधों को सूखने ना दें 


शमी का पौधा 
हिंदू धर्म में शमी के पौधा को बहुत शुभ माना गया है. यह पौधा भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है और जो भी इसे घर पर लगाता है उस पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. इस को लगाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. पर यदि यह पौधा सूखने लगे तो ये शनि की खराब स्थिति का संकेत होता है, जिसके कारण आपके कामों में बाधा आ सकती है और धन की भी हानि होती है. इसलिए अगर यह पौधा सूखने लगे तो इसे तुरंत हटा दें और इसकी जगह शमी का दूसरा पौधा रोप दें.


मनी प्‍लांट
माना जाता है कि घर में लगा मनी प्‍लांट अगर हरा-भरा है तो उस घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती . मान्यता है कि मनी प्लांट में भगवान गणेश जी निवास होता है और वो सुख समृद्धि के दाता माने जाते हैं. इसलिए अगर मनी प्लांट सूख रहा है तो यह अशुभ संकेत होता है. यह घर में दुर्भाग्य लेकर आता है, जिससे घर की सुख समृद्धि चली जाती है. इस बात का खास ध्यान रखें कि इसके पत्ते कभी भी सूखने और मुरझाने नहीं चाहिए. अगर मनी प्लांट के पत्ते सूखने लगे तो उसमें पानी दें और सूखी पत्तियों को निकाल दें. कटिंग का काम कभी भी किसी दूसरे से ना कराएं बल्कि खुद करें, नहीं तो आपका सारा धन दूसरे के पास चला जाएगा.


तुलसी का पौधा
हर घर में तुलसी का पौधा होता है. मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में सकारात्‍मकता और सुख-समृद्धि लाता है. तुलसी का प्रयोग धार्मिक अनुष्ठान और हर प्रकार के पूजन में किया जाता है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु की पूजा बिना तुलसी पत्ते के अधूरी मानी जाती है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो यह मां लक्ष्मी की नाराज़गी का संकेत माना जाता है. इसलिए अगर ऐसे संकेत आपको मिल रहें हैं तो सतर्क हो जाएं , क्योंकि तुलसी का सूख जाना मतलब धन का नुकसान. इससे बचने के लिए इसमें नियमित रूप से पानी डालना शुरू कर दें. इसके बावजूद भी अगर वो सूख रहा है तो उसे तुरंत हटा दें, क्योंकि सूखी तुलसी को घर में रखना अशुभ माना जाता है.इससे घर में दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा आती है.


ये भी पढ़ें:- Lucky Rings : इन अंगूठियों से चमकेगा आपका भाग्य, आज ही करें इसे धारण


Leakage of Water: घर के जल का बहाव डुबो सकता है आपका जीवन, हो जाएं सतर्क 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.