Dussehra 2022 Upay, Vijaydashami Remedies: पंचांग के मुताबिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस बार दशहरा का पर्व 5 अक्टूबर को है. मान्यता है कि दशहरे के दिन राशि के अनुसार पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.

  


राशि के अनुसार करें दशहरे पर पूजा


मेष राशि: इन्हें दशहरा के दिन भगवान गणपति की पूजा -आराधना करनी चाहिए और दूर्बा एवं लड्डू का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शत्रुओं पर विजय मिलेगी और उनके पापों का नाश होगा एवं घर में सुख -समृद्धि बढ़ेगी.


वृष राशि: वृष राशि के जातकों को दशहरे के दिन भगवान शिव अर्थात भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए.


मिथुन राशि:  ज्योतिष में मिथुन राशि के स्वामी मंगल को माना जाता है. दशहरा के दिन थोड़ा से गुड़ लेकर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर जमीन के नीचे रख दें. इससे हर कामना पूरी होने की मान्यता है.


कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों को दशहरा के दिन नई झाड़ू खरीदकर घर में लानी चाहिए. मान्यता है कि इस झाड़ू के इस्तेमाल से घर की दरिद्रता दूर होती है और दुखों का अंत होता है.


सिंह राशि: इस राशि के जातकों को दशहरे के दिन गरीबों की मदद करनी चाहिए.


कन्या राशि: दशहरा वाले दिन इन्हें भगवान श्री राम को गुड़ के गुलगुले का भोग लगाना चाहिए.


तुला राशि: तुला राशि के जातक विजय दशमी के दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. इससे आपकी हर परेशानी दूर होगी.  


वृश्चिक राशि: विजयदशमी के दिन इन्हें जरूरतमंद लोगों को दान देना चाहिए. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है.


धनु राशि: इस राशि के जातकों को बुद्धि देने वाले देवता भगवान गणेश को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.


मकर राशि: दशहरा के दिन भगवान श्रीराम की पूजा करें और 11 ब्राह्मणों को भोजन कराएं. इसे बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार, दान देकर उन्हें विदा करें.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को दशहरा / विजयदशमी के दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और उनके समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें.


मीन राशि: नारायण की पूजा करें और गरीब एवं जरूरतमंद को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-



Vidur Niti: इन 4 तरह के लोगों की सलाह आपके फ्यूचर को कर सकती है ख़त्म, इनसे रहें सावधान