Dussehra 2022 Shubh Yog: दशहरा पर बनने वाला शुभ योग, इन राशियों को देगा करियर और बिजनेस में लाभ
Dussehra 2022 Auspicious Yoga: दशहरा का पर्व 5 अक्टूबर 2022 दिन बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन बनने वाला यह शुभ योग इन राशियों के लिए बेहद शुभ होगा.
Dussehra 2022 Auspicious Yoga: इस बार शारदीय नवरात्रि का समापन नवमी तिथि 4 अक्टूबर को होगा और दशहरा / विजयदशमी 5 अक्टूबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा. दशहरा के दिन श्रवण नक्षत्र होने से छत्र योग बनता है जो अत्यंत कल्याणकारी होता है. इस दिन विजय, अमृत काल और दुर्हुमूर्त जैसे शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
पंचांग के अनुसार, विजयदशमी या दशहरा को श्रवण नक्षत्र का होना बहुत ही शुभ होता है जो शाम को 9:14 तक रहेगा. दशहरा पूजन मध्याह्न में किया जायेगा जबकि रावण दहन शाम को होगा. इस दौरान इन राशियों को करियर और नौकरी में सफलता के योग बनें हैं.
मेष राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इन्हें अचानक धन मिलने की संभावना है. आपके आय के स्रोत बढ़ सकते हैं और नौकरी में तरक्की के प्रबल योग हैं.
सिंह राशि: आर्थिक दृष्टि कोण से अक्टूबर का माह आपके लिए शुभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी. बैंक बैलेंस ठीक रहेगा. निजी प्रयास से भी आर्थिक उन्नति हो सकती है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि में आय के प्रबल योग बन रहें हैं. हालांकि आपका खर्च भी इस माह बढ़ेगा. विदेश से जुड़ा कोई भी व्यवसाय आपकी इनकम को बढ़ाएगा. जो लोग विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहें हैं. उन्हें धनलाभ होगा.
धनु राशि: आपकी संपति में लाभ और आय में वृद्धि होगी. जो लोग व्यापार कर रहें हैं उनके लिए अक्टूबर का माह धनलाभ कराएगा. प्रापर्टी से जुड़े लोगों को यह महीना मुनाफा देगा. इस दौरान आपको अति आत्मविश्वास से बचना होगा.
कुंभ राशि: अक्टूबर माह आर्थिक दृष्टि से आपके अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. विदेश से धन आगमन के योग बने हुए हैं. कम मेहनत में भी अधिक लाभ मिलने के योग हैं. आय में वृद्धि होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.