Easter 2024 Wishes: ईस्टर का पर्व ईसाई धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. साल 2024 में ईस्टर 31 मार्च के दिन मनाया जाएगा. ईस्टर को संडे ईस्टर के नाम से भी जाता जाता है. इस दिन को खास बनाएं और अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामनाएं और दें बधाई. 


ऐ खुदा आ गए तुम वापस पास हमारे
तरस गए थे दर्शन को हम तुम्‍हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्‍मत, पूरे किए सपने हमारे
Happy Easter




ईस्टर का मतलब है जीवन, प्यार,
विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म
ये जीसस में हमारे विश्वास को बढ़ाता है
आपको सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं!
Happy Easter




ईस्टर कहता है कि भले आप सच्चाई को कब्र में दफना दें,
लेकिन, वो वहां ज्यादा दिन नहीं टिकेगी
Happy Easter




सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं,
क्‍या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं...
ईस्टर की बहुत बहुत बधाई




वादा है खुदा का यह ईस्‍टर
रहे हर इंसान खुश होकर
आंखों में सपने चलते रहें
लाइफ में हैप्‍पी हर कोई रहे
Happy Easter




प्रभु यीशु के पुनर्जन्म का दिन आपके हृदय को आशा, प्रेम और प्रसन्नता से भर दे.
Happy Easter




ईस्टर की बधाई! इस शुभ दिन पर, 
नवजीवन की भावना और वसंत ऋतु
की खुशी आपको और आपके परिवार को 
खुशियों से भर दे.
Happy Easter




यीशु मसीह के पुनरुत्थान के दिन,
हम आपके लिए शांति, प्रेम और खुशी की कामना करते हैं.
Happy Easter




आशा, प्रेम और नई शुरुआत के लाभों से भरपूर हैप्पी ईस्टर की कामना.
ईस्टर की बधाई!




जैसे फूल खिलते हैं और सूरज चमकता है,
 वैसे ही ईस्टर का त्योहार आपके और आपके 
परिवार के लिए खुशियों का पुनर्जन्म लेकर आता है
ईस्टर की बधाई!




Easter Sunday 2024: कब पड़ रहा है ईस्टर संडे? जानें कैसे निकालते हैं ईस्टर की डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.