Vastu In Hindi : घर की सुख शांति और समृद्धि तभी प्रभावित होती है, जब घर में कुछ ऐसी चीजें होने लगें जो नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करने लगें. कई बार घर की नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करने वाली चीजों के बारे में जानकारी ही नहीं हो पाती है, जिस कारण हानि और परेशानी बढ़ती ही रहती है.


कैसे पता लगाएं
कुछ लोगों की ये शिकायत रहती है कि जॉब और बिजनेस में सबकुछ ठीक चलने के बाद भी धन की समस्या बनी रहती है. यानि धन की बचत नहीं हो पाती है. कोई न कोई समस्या बनी रहती है जिस कारण धन का व्यय बना रहता है. कभी जमा पूंजी भी नष्ट होने लगती है. यदि इस तरह की समस्या सामने आने लगे तो इस समस्या की वजह कभी कभी आपके घर में ही होती है. क्योंकि वास्तु दोष होने पर भी यह समस्या कभी कभी होने लगती है.


पानी का टपकना शुभ नहीं होता है
धन से जुड़ी इस तरह की समस्या सताने लगें तो एक बार घर के उन स्थानों को जरूर जांच लें जहां से पानी की आपूर्ति होती है. पाइप या नल से पानी का टपकना या रिसना शुभ नहीं माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार नल से पानी टपकने से धन की हानि होती है. जिन घरों में नल से पानी टपकता रहता है वहां पर देखा गया है कि धन से संबधित कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है. कई बार न चाहते हुए भी ऐसी जगह पर धन खर्च हो जाता है जिसके लिए व्यक्ति तैयार नहीं होता है.


इन बातों का ध्यान रखें
वास्तु शास्त्र के अनुुसार पानी का टपकना शुभ नहीं होता है. इस समस्या को तुरंत ठीक कराना चाहिए. वहीं घर में किसी भी जगह पानी जमा नहीं होना चाहिए. इसे भी शुभ नहीं माना गया है. पानी के जमा होने से घर में रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है.


Weekly Horoscope: इस सप्ताह इन 3 राशियों को आ सकती है परेशानी, जानें 12 राशियों का राशिफल


शनिदेव: 14 फरवरी तक शनि रहेंगे अस्त, इन 5 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान