Education Horoscope 20 january 2023: मेष, तुला, मकर राशि के विद्यार्थियों को देना होगा इन बातों पर ध्यान, जानें आज का स्टूडेंट राशिफल
Education Horoscope 20 January 2023: विद्यार्थियों के लिए 20 जनवरी 2023, शुक्रवार का दिन विशेष है. शिक्षा-करियर को लेकर इस दिन आपके सितारे क्या कहते हैं?यहां जानें अपना राशिफल (Rashifal In Hindi).
Student Horoscope, Horoscope Today, Daily Horoscope | Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से आज यानि 20 जनवरी 2023, शुक्रवार को ग्रहों की चाल विद्यार्थियों के लिए मिलेजुले फल लेकर आ रही है. आज कुछ राशि के छात्रों को विशेष ध्यान देना होगा नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. आइए जानते हैं राशिफल( Aaj Ka Rashifla)-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि के विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान देने के कारण परीक्षा में कम प्राप्त करेंगे. संगत पर ध्यान दें. गलत संगत का जितना जल्दी हो सके त्याग करें. शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करें.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब नहीं करें. यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है. पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज का दिन अच्छा है.
मिथुन राशि (Gemini)- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. यदि आप विदेश में पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयासों में सफलता मिल सकती है. अनुशासन का पालन करें और मोबाइल स्क्रिन टाइम को कम करने का प्रयास करें.
कर्क राशि (Cancer)- भ्रम से जितनी दूर रहेगें. लक्ष्य के उतने ही करीब रहेगें. माता-पिता की सलाह पर अमल करें. इसे ताना न समझें. मित्रता करते समय सावधानी और सर्तकता बरतें. नहीं तो आज कोर्ट-कचहरी के भी चक्कर लगा सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन भी पर ध्यान दें.
सिंह राशि (Leo)- विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में प्राप्त कर सकें. कुछ विषयों में समस्या होने पर माता-पिता से बातचीत करेंगे और कोई अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं. घर से बाहर हैं तो होम सिकनेस हो सकती है. भावुकता से बचना होगा और अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना होगा.
कन्या राशि (Virgo)- कोर्स को पूरा करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों से जुड़े हैं तो विषय बदलना का ख्याल दिमाग में आ सकता है. लेकिन निर्णय लेने से पहले जानकार और सीनियर की राय अवश्य ले लें. सेहत का ध्यान रखें. सर्दी-जुकाम से पीड़ित हो सकते हैं.
तुला राशि (Libra)- घर परिवार की कुछ समस्याओं के कारण आज आप अपनी पढ़ाई पर सही फोकस नहीं बना पाएंगे. लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है. किसी मित्र के सहयोग से आज आपकी कुछ मुश्किल काफी हद तक हल हो जाएंगी. तनाव से बचने का प्रयास करें. प्रेरणादायी कहानियां पढ़ें. नकारात्मकता को दूर करने में मदद मिलेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उसमें जीत हासिल होगी. रचनात्मक आजात्मक क्षेत्रों में भी आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius)- विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंग, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी और कुछ विषयों में भी अपनी रुचि को जागरूक करेंगे, जिसमें गुरुजनों उनकी सहायता करेंगे. माता-पिता संतान की उच्च शिक्षा के लिए अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. आपकी योग्यता माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा करेगी.
मकर राशि (Capricorn)- परिश्रम का फल प्राप्त हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े विद्यार्थियों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. पिता के सहयोग से कुछ नया करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अच्छा है. नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. ऑनलान कोर्स भी कर सकते हैं. शिक्षा-करियर को लेकर आज का दिन उत्तम रहने वाला है.
कुंभ राशि (Aquarius)- मन में कई तरह की शंका रहेगीं. अज्ञात भय के कारण आज सही निर्णय नहीं ले पाएंगे. यदि आप लवरिलेशनशिप में हैं तो उसे लेकर तनाव की स्थिति भी बन सकती है, जिस कारण आप का फोकस पढ़ाई पर नहीं बन पाएगा. ऐसे मित्रों का त्याग कर दें जो सिर्फ आपसे लाभ लेने की फिराक में रहते हैं. किसी भी प्रकार का नशा न करें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है.
मीन राशि (Pisces)- विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीत हासिल करेंगे. माता पिता संतान को अच्छी नौकरी मिलने से काफी खुश नजर आएंगे और अपने सपने संतान के द्वारा पूरे होते हुए देखेंगे. आज का दिन आपका बढ़िया है.