Eid al Adha 2024 Date: इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के 12वें महीने जुल-हिज्जा (Dhu al-Hijjah) के दसवें दिन ईद उल अजहा का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसे बकरीद (Bakrid) या बकरा ईद भी कहते हैं. मीठी ईद के बाद बकरीद इस्लाम (Islam) का दूसरा बड़ा पर्व है. इसलिए लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है.


मुस्लिम परंपरा (Muslim Tradition) के अनुसार इस पर्व में कुर्बानी (Kurbani) का महत्व है. इस्लाम धर्म से जुड़े अधिकतर त्योहार चांद पर आधारित होते हैं. यानी चांद का दीदार होने के बाद ही तिथि निर्धारित होती है. ऐसे में इस साल भारत में बकरीद कब बनाई जाएगी, इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. आइये जानते हैं 16 या 17 जून 2024 भारत में कब है बकरीद.


भारत में कब मनेगी बकरीद (Eid al Adha 2024 Date in India)


इस्लामिक कैलेंडर के 12वें और आखिरी महीने की दसवीं तारीख को बकरीद मनाई जाती है. इसे माह-ए-जिलहिज्जा कहा जाता है. 7 जून को माह-ए-जिलहिज्जा की शुरुआत हुई थी, क्योंकि इसी तारीख को धुल हिज्जा का चांद देखा गया था. ऐसे में माह-ए-जिलहिज्जा के दसवें दिन यानी सोमवार 17 जून 2024 को भारत में ईद उल अजहा यानी बकरीद होगी. भारत के साथ ही 17 जून को ही पाकिस्तान (Pakistan), मलेशिया, इंडोनेशिया, जापान, ब्रूनेई और होंगकोंड में भी बकरीद मनेगी.


वहीं सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान, जोरडन, सीरिया और ईराक जैसे देशों में एक दिन पहले यानी 16 जून 2024 को ही बकरीद मनाया जाएगा.


बकरीद का महत्व (Bakrid 2024 Importance)


बकरीद का त्योहार मनाए जाने के पीछे पैगंबर हजरत इब्राहिम की कहानी जुड़ी है. जब अल्लाह ने सपने में उनसे उसकी सबसे प्यारी चीज मांगी तो उन्होंने अल्लाह को अपनी सबसे प्यारी चीज के रूप अपने बेटे को सौंपने का फैसला कर लिया. अपनी आंखों पर पट्टी लगाकर पैगंबर हजरत इब्राहिम ने बेटे की कुर्बानी दे दी. लेकिन जब आंखों से पट्टी हटाया तो बेटा सही सलामत था और कुर्बानी के स्थान पर बकरा था. इसलिए बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी देने का महत्व है.


बकरीद के दिन कुर्बानी दी जाती है. लोग नए कपड़े पहनते हैं, पकवान बनाए जाते हैं, मस्जिद में बकरीद की नमाज (Bakris Namaz) अदा की जाती है और घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना होता है.


ये भी पढ़ें: Guru Nakshatra Parivartan 2024: देवगुरु बृहस्पति ने बदली चाल, किन क्षेत्रों को करेंगे प्रभावित और क्या करें उपाय






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.