Vastu Tips For Electronic Items: घर में रखी हर चीज का अपना विशेष महत्व है. यदि हम उन्हीं चीज़ों को सही जगह नहीं रखते हैं तो वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसका बुरा प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है.वास्तुशास्त्र के अनुसार हर सामान की अपनी एक दिशा होती है, एक स्थान होता है, जहां इसे रखने से उसका सकारात्मक प्रभाव उस घर में रहने वाले व्यक्ति पर पड़ता है.आइए जानें वास्तु एक्सपर्ट आरती दहिया से कि घर -परिवार की उन्नति एवं सुख समृद्धि के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान को किस दिशा में लगाना सही होता है.


किस दिशा में लगाएं एसी
घर में एसी दक्षिण पूर्व में लगाना चाहिए. यदि किसी वजह से दक्षिण पूर्व में एसी लगाना संभव नही है तो ईशान कोण में इसे लगाया जा सकता है.स्प्लिट एसी के बाहर का यूनिट आप दक्षिण, दक्षिणपूर्व या दक्षिण पश्चिम में लगा सकते हैं. इंडोर एसी आप उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व में लगा सकते हैं. वास्तु के अनुसार, घर के पश्चिम दिशा में कभी भी एसी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आय में अस्थिरता रहती है और पैसा घर में नहीं टिकता है.


किस दिशा में रखें फ्रिज
फ्रिज रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर पश्चिम की दिशा होती है. आप इसे पश्चिम वाली दीवार से लगाकर रख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि फ्रिज का दरवाजा पूर्व की ओर खुलना चाहिए, इससे सकारात्मकता बनी रहती है.


किस दिशा में लगाएं टीवी
घर में टीवी टीवी लिविंग एरिया या फिर ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा में लगाएं. पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके टीवी देखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है.


कूलर किस दिशा में रखें
ज्योतिष के अनुसार कूलर से चार गृह चंद्रमा शनि, राहु एवं बुधजुड़े हुए हैं इसलिए कूलर को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है. कूलर उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम एवं पूर्व दिशा में रखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें :-Astro Upay to Conceive a Child: अगर आप हैं निसंतान तो संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ


Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.