Elon Musk Success Mantra in Hindi: दुनिया में हर इंसान सफल होना चाहता है. लेकिन कामयाबी तभी मिल सकती है जब आप अपने आसपास के कामयाब और सफल लोगों से सीखते हैं, उनसे प्रेरणा लेते हैं और उनके सफलता के नियम को जानते हैं.


दुनियाभर के सफल लोगों में एक नाम है एलन मस्क (Elon Musk). आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Elon Musk को नहीं जानता होगा. दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति में एलन मस्क का नाम शामिल है. एलन दुनिया के प्रसिद्ध, असाधारण व्यवसायी, स्पेस एक्सप्लोरर, इंजीनियर, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर, निवेशक, इंडस्ट्रियल डिजाइनर और रचनात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं.



टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष इंजीनियर, इलेक्ट्रिक कार जगत व व्यापार में उन्होंने अनगिनत उपलब्धियां प्राप्त की है, जिस कारण एलन विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. स्पेस एक्स, टेस्ला, सोलर सिटी, न्यूरालिंक और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक और सीईओ होने के बावजूद भी वह प्रतिदिन 15 घंटे तक काम करते हैं और अपने काम करने के तरीके को वह insane work ethic मानते हैं.


लेकिन एलन मस्क को रातोंरात ये मुकाम और सफलता हासिल नहीं हुई. कहा जाता है कि शुरुआत से ही वह बिलेनियर नहीं थे. लेकिन उनके पास तेज दिमाग और विजन जरूर था. इसलिए उन्होंने बचपन में ही कंप्यूटर में एक ऑनलाइन गेम बना दिया था, जिसे उन्होंने पांच सौ डॉलर में बेचा था. आइये जानते हैं एलन मास्क के सफलता से जुड़े रहस्यों के बारे में.


सफलता के लिए एलन मस्क का ‘सक्सेसफुल फॉर्मूला’



  • कभी भी नई चीजें की शुरुआत करने से डरना नहीं चाहिए.

  • पहले आपको यह मानना होगा कि कुछ संभन है, उसके बाद ही संभावना घटित होगी.

  • वास्तव में आप जो करते हैं उसे पसंद करते हैं.

  • जिद्दी होना जरुरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक आप हार मानने को मजबूर न हों.

  • यदि आप सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि यह दिन आपका सबसे अच्छा दिन होने वाला है तो वह अच्छा ही होगा.

  • असफलता एक विकल्प है. अगर चीजें असफल नहीं हो रही हैं तो इसका मतलब आपका ग्रोथ रुका हुआ है.

  • कंपनी बनाना एक केक बनाने की तरह है. आपको इसमें सारी सामग्री सही मात्रा में डालनी पड़ेगी.

  • जमकर काम करो, मेरा मतलब है कि आपको बस हर हफ्ते 80 से 100 घंटे एक हफ्ते में लगाने होंगे. यह सफलता की बाधाओं को बेहतर बनाता है. यदि अन्य लोग 40 घंटे एक हफ्ते में काम कर रहे हैं और आप 100 घंटे कर रहे हैं, तो आप जानते हैं कि जितना आप चार महीने में हासिल करेंगे उतना उन्हें हासिल करने में एक साल लग जायेगा.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार, स्त्री द्वारा किए इन कामों से हंसता-खेलता जीवन हो जाता है बर्बाद









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.