अपने घर में आपने काली या लाल चींटियां तो जरूर देखी होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये चीटियां आने वाले भविष्य का संकेत भी हमें देती हैं. प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक चींटियों को देखने से आप आने वाले समय के बारे में पता लगाया जा सकता है.


हम आपको बता रहे हैं कि घर में काली या लाल चींटियां दिखने का क्या अर्थ होता है.




  • आपको अगर में काले रंग की चींटियां दिखी हैं तो समझ लें कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है. काली चींटियों का आगमन शुभता का प्रतीक है.

  • अगर काली चींटियां चावल के भरे हुए बर्तन में से निकलती हैं तो यह धन के आगमन और पैसों की किल्लत के खत्म होने का संकेत है.

  • काली चींटियों को भोजन जरूर डालें इसे शुभ माना जाता है. काली चीटिंयों को आटा, शक्कर आदि खिलाने की परंपरा रही है.

  • लाल चींटियों का घर में आना शुभ नहीं माना जाता है. माना जाता है कि इनके घर में प्रवेश का मतलब है कि आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

  • यहां यह भी जान लें कि अगर काली चींटियां मुंह में दाना या अंडे लेकर आती हुआ दिखाई दें तो यह बहुत शुभ होता है.

  • दिशा के अनुसार: काली चींटियों का उत्तर दिशा की ओर से आना शुभ माना गया है. लाल चींटियां अगर पूर्व दिशा आएं तो यह भी शुभ माना जाता है. अगर चींटियां पश्चिम दिशा से आएं तो समझ लें कि आप जल्द ही किसी सफर पर जाने वाले हैं.


यह भी पढ़ें:


पाकिस्तान: खाने-पीने के अलावा सब्जियों के दाम में लगी आग, प्याज 90 रुपए किलो तो आलू हुआ 75 रुपये