Equal Day and Night: पंचांग के अनुसार सितंबर माह में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 22 सितंबर को दिन और रात बराबर हो होंगे. यानि दिन और रात 12-12 घंटे का होगा. मान्यता के अनुसार इस दिन के बाद से ही सर्दी की दस्तक हो जाती है. यानि 23 सितंबर 2021 से दिन छोटे और रातें लंबी होनी लगेंगी. 


मान्यता है कि सौरमंडल में सूर्य अपने निर्धारित कक्ष में चक्कर लगाता है. सूर्य की दिशा उत्तर से दक्षिण रहती है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति माना गया है. पृथ्वी अपनी धुरी पर 23.5 डिग्री झुकी है और सूर्य के चक्कर लगा रही है. इसी कारण 21 मार्च और 23 सितंबर को पृथ्वी की भूमध्य रेखा बिल्कुल सूर्य के सामने पड़ती है. जिस कारण दिन और रात्रि का समय बराबर हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि 21 मार्च को जब ये स्थिति बनती है तो गर्मी का आरंभ होता है जब ये स्थिति 22 सितंबर को बनती है तो सदिर्यों के आने का संकेत होता है.  


साल में दिन और रात कब बराबर होते हैं?
वैज्ञानिक मत के अनुसार 23 सितंबर को जब सूर्य दक्षिणी गोलाद्र्ध में प्रवेश करता है तो पृथ्वी के मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाता है. इसका मुख्य कारण सूर्य और पृथ्वी का सौरमंडल में रोटेशन यानि नियमित आवर्तन होता है. इस कारण सूर्य की किरणें पृथ्वी पर तिरछी पड़ती है. जिससे 23 सितंबर के बाद गुलाबी ठंडक पड़ने लगती है.


इक्वीनॉक्स क्या है?
23 सितंबर और 21 मार्च के दिन को लैटिन भाषा में इक्वीनॉक्स भी कहा जाता हैं. जिसका अर्थ समान रात होता है. यहां पर इक्वी से आशय समान और नॉक्स का अर्थ रात से होता है. हिंदी में इसे विषुव भी कहा जाता है जो संस्कृत का शब्द है.


यह भी पढ़ें:
Guru 2021: सितंबर के महीने में कुंभ राशि में बैठे गुरु, होने जा रहे हैं वक्री से मार्गी, मेष से मीन राशि तक पड़ेगा असर


Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग