Jyotish Shastra: हाथों से इन सफेद चीजों का गिरना होता है अशुभ, उत्पन्न होती हैं कई समस्याएं
Jyotish Tips: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सफेद चीजों को हाथ से कभी भी नहीं गिरने देना चाहिए अन्यथा आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
Inauspicious Sign in Astro: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम के दौरान जल्दबाजी के कारण कई चीजें हमारे हाथ से गिर जाती हैं, जिस पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता. हाथों से चीजों का गिरना बहुत सामान्य बात है लेकिन अगर ये चीजें एक से अधिक बार मतलब कि बार-बार गिरे तो ये अशुभ संकेत माना जाता है. शास्त्र के अनुसार हमारे साथ दिन भर में होने वाली घटनाएं शुभ-अशुभ संकेतों को बताती हैं इसलिए, कुछ चीजों को हाथ से कभी नहीं गिरना देना चाहिए, खासतौर पर सफेद चीजों को. क्योंकि अगर सफेद चीज़े खुद के हाथों से गिरती है तो घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं दरिद्रता और धन की कमी भी हो जाती है.आइए जानते हैं कि वो कौन सी सफेद चीजें हैं, जिनका हाथों से गिरना अशुभ होता है.
शंख
पूजा-पाठ में शंख का विशेष महत्व होता हैं. मंदिर में इसे रखने से पहले कुछ नियमों का पालन तक किया जाता है. लेकिन बजाते समय अगर शंख हाथ से छूट जाता है तो यह घर के लिए अच्छा नहीं होता.
दूध
दूध का गिरना अच्छा नहीं होता, इसलिए अगर दूध हाथों से गिरता है, तो घर में मौजूद संतान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए भूल से भी दूध को गिरने न दें.
नारियल
हिंदू धर्म में नारियल के बिना कोई भी शुभ कार्य को संपन्न नहीं होता है. माना जाता है कि शुभ कार्य के दौरान अगर नारियल हाथ से गिर जाता है, तो अशुभ होता है. घर के मुखिए से प्रसाद बांटते समय नारियल हाथ से गिर जाए, तो बहुत हानिकारक साबित होता है.
नमक
नमक जहां भोजन का अभिन्न हिस्सा है वहीं इसे भाग्य की शुभता के साथ भी जोड़ा जाता है. माना जाता है कि नमक अगर हाथ से बार बार गिरे, तो स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.नमक में नकारात्मक तत्वों को समाप्त करने का गुण होता है और ऐसे में नमक का गिरना आर्थिक नुकसान भी पहुंचाता है.
सफेद तिल
तिल का इस्तेमाल कई धार्मिक कार्यों में किया जाता है. पितरों के तर्पण में तिल का उपयोग किया जाता है.मान्यता है कि तिल में मौजूद तत्व जीवन की नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने में सहायक होते हैं.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिल का हाथ से गिरना अच्छा संकेत नहीं होता. इससे जीवन की शुभता में कमी आती है.
ये भी पढ़ें :-Kali Mirch Ke Totke: काली मिर्च का ये छोटा सा उपाय, जीवन में लाएगा खुशियां हजार, जानिए कैसे?
Shakun Apshakun: ये होते हैं छींक से जुडे़ शकुन अपशकुन, जानें इसका प्रभाव